इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, ये है वजह!
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी और केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने इसकी घोषणा की। राहुल गांधी इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अमेठी से राहुल का बेजोड़ रिश्ता है। सिर्फ प्रतिनिधि के तौर पर उनका अमेठी से रिश्ता नहीं है।
केरल के वायनाड से लड़ेंगे चुनाव-
पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि राहुल गांधी केरल से चुनाव लड़ सकते है। कहा जा रहा था कि वे वायनाड से चुनाव लड़ सकते है। हालांकि फिर इस खबर ने भी जोर पकड़ा था कि राहुल गांधी केरल से लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगे।
सूत्रों का कहना था कि राहुल गांधी को केरल से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करना पार्टी की आंतरिक कलह का नतीजा था। बताया जा रहा था कि वायनाड सीट को लेकर कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं, रमेश चेन्नीथला और पूर्व सीएम ओमान चांडी के बीच मतभेद था और यह तय नहीं हो पा रहा था कि इस सीट से किसे मैदान में उतारा जाए।
कांग्रेस ने किया एलान-
इसके बाद प्रदेश कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी को इस सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया था। हालांकि अब खुद कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि राहुल गांधी अमेठी के अलावा वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: उर्मिला ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, 10 साल छोटे लड़के से शादी कर किया था सबको हैरान
यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस की सरकार बनने पर छह हजार में से काट लेना पत्नी का गुजारा भत्ता’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)