पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानि रविवार की शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निमंत्रण दिया गया है. हालांकि समारोह में जाने के सवाल पर टालमटोल करने के बाद पार्टी ने फैसला लिया है कि खरगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

Also Read : बसपा का कोर वोटर ’इंडिया’ में हुआ शिफ्ट, वोटरों को सताता रहा संविधान बदलने का डर

बता दें कि NDA की बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया है. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और वह देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे राजनेता होंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आज राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है. इंडी गठबंधन की कई पार्टियों और सहयोगियों से चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने समारोह में शामिल होने का फैसला किया है.

ममता बनर्जी ने जाने से कर दिया था इंकार

हालांकि कई विपक्षी पार्टी की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में जाने से साफ इंकार कर दिया गया था. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने से मना कर दिया है. जबकि एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निमंत्रण दिया गया था.

विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद

मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत ने कई पड़ोसी देशों को भी निमंत्रण भेजा है. इनमें बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव और मॉरीशस सहित कई पड़ोसी देशों के नेता शपथ ग्रहण समारोह में अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. बता दें कि शपथ-ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में रविवार (9, जून) को शाम सवा सात बजे से शुरु होगा.

भाजपा को नही मिल सका है बहुमत

लोकसभा चुनाव के नतीजे इस बार 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव से अलग है. पिछले 2 बार से अपने दम पर सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करने में नाकामयाब रही है. भाजपा को इस बार 240 सीटें मिली है जो पिछली बार से 63 सीट कम है. हालांकि लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार भाजपा सबसे अधिक सीटों वाली पार्टी बनी है. वहीं NDA गठबंधन को 293 सीटों पर जीत मिली है, जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More