कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, गरीब-किसान और रोज़गार पर जोर

0

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान यूपीए चैयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद रहे। कांग्रेस के घोषणापत्र ‘जन आवाज़’ में बड़े-बड़े वादे किये गए हैं। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र की थीम को ‘हम निभाएंगे’ रखा है।

घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह घोषणापत्र कांग्रेस पार्टी का एक बड़ा कदम है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि  न्याय, रोजगार, हेल्थ, शिक्षा और किसान कांग्रेस की घोषणा पत्र के 5 मुख्य बिंदु है। उन्होंने कहा, ‘हमारा घोषणा पत्र बंद दरवाजे में नहीं बना है।’

‘गरीबी पर वार हर साल 72 हजार’-

कांग्रेस पार्टी किसानों के लिए अलग से बजट जारी करेगी। ‘गरीबी पर वार हर साल 72 हजार’ बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एक साल में 72 हजार यानी 5 साल में 3.60 लाख रुपये किसानों और गरीबों की जेब में सीधें जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी करके देश की अर्थव्यवस्था को जाम किया, वह इससे खत्म हो जाएगा।

’22 लाख सरकारी रोजगार’-

बेरोजगारी पर वार करते हुए राहुल गांधी ने ​कहा कि देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। 2 करोड़ रोजगार नहीं मिले। 22 लाख सरकारी रोजगार, उनको कांग्रेस मार्च 2020 तक भरकर दे देगी। 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायत में रोजगार देगी। 3 साल के लिए देश के युवाओं को बिजनस खोलने के लिए किसी से कोई इजाजत नहीं लेनी होगी।

‘मनरेगा में अब 150 दिनों का रोजगार गारन्टी’-

घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस ने ऐसी घोषणाएं की हैं जो पार्टी के लिए महत्वपूर्ण दांव साबित हो सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हम मनरेगा को 150 दिन गारंटीड करना चाहते हैं। हम मनरेगा के 100 दिन बढ़ाकर 150 करना चाहते हैं।

‘किसान बजट अलग होना चाहिए’-

कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों को अहम स्थान दिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारा मानना है कि किसान बजट अलग होना चाहिए। देश के किसान को मालूम होना चाहिए कि उसको कितना पैसा मिल रहा है, उसकी MSP कितनी बढ़ाई जा रही है।

घोषणा पत्र में हमने निर्णय लिया है कि किसान अगर कर्जा न दे पाए तो वह आपराधिक नहीं बल्कि सिविल मामला हो।

‘गरीब से गरीब व्यक्ति को सबसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा’-

घोषणा पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जीडीपी का 6 प्रतिशत पैसा देश की शिक्षा व्यवस्था में दिया जाएगा। गरीब से गरीब व्यक्ति को सबसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। कांग्रेस पार्टी देश को जोड़ने का काम करेगी। नैशनल और इंटरनल पॉलिसी पर हमारा सबसे ज्यादा जोर रहेगा।

इस दौरान एक पत्रकार ने राहुल गांधी से प्रधानमंत्री बनने को लेकर सवाल किया तो राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं तो अपना काम कर रहा हूं। प्रधानमंत्री बनाना देश की जनता का काम है, ये तो वही तय करेगी।’

यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस की सरकार बनने पर छह हजार में से काट लेना पत्नी का गुजारा भत्ता’

यह भी पढ़ें: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने संभाला लोकसभा चुनाव का मोर्चा, विरोधियों पर साधा निशाना

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More