कांग्रेस नेता का पार्टी के उलट बयान, कहा- भारत नहीं तो क्या PAK पीएम करेंगे उद्घाटन, जानिए किसने क्या कहा…

0

19 विपक्षी दलों को एकजुट कर नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने वाली कांग्रेस को उनके ही नेता ने तमाचा जड़ दिया। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी पार्टी के विपरीत बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश की संसद का उद्घाटन भारत का प्रधानमंत्री नहीं तो क्या पाकिस्तान का प्रधानमंत्री करेगा ? आचार्य प्रमोद के इस बयान के बाद अब कांग्रेस की किरकिरी हो रही है। आईए जानते हैं इस मामले में किसका क्या सोचना है…

बहिष्कार पीएम का नही पूरे देश का अपमान – आचार्य प्रमोद 

कांग्रेस समेत देशभर के 19 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। एक और जहा कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन कराना संविधान के अनुरूप नहीं है। विपक्ष ने राष्ट्रपति के हाथों संसद भवन का उद्घाटन कराने की अपील की है। तो वहीं उनके ही पार्टी के नेता की राय पार्टी से अलग है। उनका मानना है कि प्रधानमंत्री को ही नये संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए। इसमें कुछ अनुचित नही है। आगे उन्होंने कहा कि पार्टी केवल पीएम मोदी का ही अपमान नही कर रही है बल्कि देश का भी अपमान कर रही है। क्योंकि संसद केवल भाजपा का नही है, पूरे देश का है।

“संसद भवन ‘बीजेपी’ का नहीं पूरे देश का है। मोदी का विरोध तो ठीक है लेकिन ‘देश’ का विरोध ठीक नहीं है”-प्रमोद कृष्णम

“भारत नहीं तो क्या पाक के PM करेंगे नई संसद का उद्घाटन” -प्रमोद कृष्णम

संसद भारत की धरोहर है भाजपा की नहीं – आचार्य प्रमोद

कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘भारत की संसद भारत की धरोहर है भाजपा की नहीं। हिंदुस्तान की संसद का उद्घाटन हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नहीं करेगा, तो क्या पाकिस्तान का प्रधानमंत्री करेगा। संसद, राष्ट्रपति भवन जैसी इमारतें किसी पार्टी की नहीं होती, ये देश की होती हैं। हम प्रधानमंत्री की नीतियों का विरोध करना चाहिए, लेकिन देश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमें मोदी का विरोध करने का अधिकार है लेकिन देश का विरोध करना सही नहीं है। मैं विपक्ष से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा कि मेरा निवेदन है कि तमाम विपक्ष ओवैसी के रास्ते पर न चले।

अन्य राजनीतिज्ञों की राय

बहिष्कार अनुचित – मायावती

मायावती ने कहा क‍ि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा नए संसद का उद्घाटन नहीं कराए जाने को लेकर बहिष्कार अनुचित। सरकार ने इसको बनाया है इसलिए उसके उद्घाटन का उसे हक है। इसको आदिवासी महिला सम्मान से जोड़ना भी अनुचित। यह उन्हें निर्विरोध न चुनकर उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़ा करते वक्त सोचना चाहिए था।

पार्टी विरोध करेगी – ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं करेंगे, तो उनकी पार्टी इसका विरोध करेगी।

बहिष्कार संविधान का अपमान – राजग

राजग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘हम, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दल, नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के 19 राजनीतिक दलों के अवमाननाकारी निर्णय की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कृत्य केवल अपमानजनक नहीं बल्कि महान राष्ट्र के लोकतांत्रिक लोकाचार और संवैधानिक मूल्यों का घोर अपमान है।’’

सत्ता का मान और विपक्ष का अपमान –  अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को संसद की नई बिल्डिंग पर लिखे एक श्लोक को ट्वीट करते हुए लिखा है, “भाजपाईयों द्वारा संसद के दिखावटी उद्धाटन से नहीं, बल्कि वहां पर लिखे ‘श्लोकों’ की मूल भावना को समझकर, सभी को सुनने व समझने का बराबर अवसर देना ही सच्ची संसदीय परंपरा है। जहाँ सत्ता का अभिमान हो परंतु विपक्ष का मान नहीं, वो सच्ची संसद हो ही नहीं सकती, उसके उद्धाटन में क्या जाना।”

राज्य सरकारें राज्यपालों का नहीं करती सम्मान – तेलंगाना राज्यपाल

तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा कि जो राज्य सरकारें अपने-अपने राज्यों में राज्यपालों का सम्मान नहीं करती हैं। वे घड़ियाली आंसू बहा रही हैं कि नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए संवैधानिक प्रमुख को आमंत्रित नहीं किया गया है। तेलंगाना के नए सचिवालय के उद्घाटन के लिए मुझे न तो सूचित किया गया और न ही आमंत्रित किया गया।

नये संसद का विरोध गलत – दीपक कृष्णमुर्ती

सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट दीपक कृष्णमुर्ती ने ट्वीट कर नये संसद भवन के उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा करने का समर्थन किया है। उनका कहना है कि लोगों का नये संसद भवन के निर्माण को पैसों की बर्बादी कहना गलत है। यह देश का सिंबल है।

 

Also Read : AC इस्तेमाल कर रहें हैं तो सावधान! घरों से निकल रहीं जहरीली गैसें, खरीदने से पहले जान लें ये बातें…

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More