बालाकोट एयर स्ट्राइक पर दिग्विजय सिंह का सवाल, PM बताएं झूठा कौन?

0

पुलवामा हमले के बाद भारतीय एयरफोर्स की एयरस्ट्राइक पर भारत में घमासान शुरू हो गया है, जहां एक ओर एक ओर विपक्षी मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सवाल कर रहे हैं, वहीं भाजपा के नेता अलग अलग आकड़ें गिना रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई सवाल कर डाले। इतना ही नहीं सवालों के साथ उन्होंने इसे भाजपा का चुनावी मुद्दा बता कर सरकार पर आरोप भी लगाए।

ट्विटर पर एक के बाद एक पीएम से कई सवालः

दिग्विजय सिंह ने मंगलवार सुबह ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के बालाकोट में हुई भारतीय वायुसेना के हवाई हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा है कि सवाल ना तो सत्ता का है और ना ही सियासत का। बल्कि सवाल उन मां और बहनों का है जिन्होंने अपने बेटों और भाइयों को खोया है। दिग्विजय ने कहा है कि मोदी जी को इनके सवालों का जवाब देना चाहिए। भाजपा सेना की सफलता को अपनी सफलता साबित कर चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें: मसूद अजहर की मौत सच या पाक का फरेब?

भारत सरकार की  विश्वसनीयता पर उठे सवालः

उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ” पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की  विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।”

भाजपा नेता बता रहे अलग अलग आंकड़ेः

उन्होंने आगे लिखा, “प्रधानमंत्री जी आपकी सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं 300 आतंकवादी मारे गए। भाजपा अध्यक्ष कहते हैं 250 मारे हैं। योगी आदित्यनाथ कहते हैं 400 मारे गए और आपके मंत्री एसएस आहलूवालिया कहते एक भी नहीं मरा। और आप इस विषय में मौन हैं। देश जानना चाहता है कि इसमें झूठा कौन है।”

ये भी पढ़ेंः 5 मार्च को भारत बंद, तेजस्वी यादव का मिला समर्थन

सिंह ने लिखा, “मोदी जी सवाल ना सियासत का है ना सत्ता का। सवाल उन बिलखती बहनों का है जिन्होंने अपने भाई खोए हैं सवाल उस मां का है जिसके लाड़ले की शाहदत हुई है और सवाल उस वीरांगना का है जिसने अपना पति खोया है। इनके सवालों का जवाब आप कब देंगे?”

दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री से आखिरी ट्वीट कर सवाल किया, “आप, आपके वरिष्ठ नेता और आपकी पार्टी सेना की सफलता को जिस प्रकार से भाजपा केवल अपनी सफलता साबित कर चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं वह हमारे देश के सुरक्षा कर्मियों की बहादुरी और समर्पण का अपमान है। देश का हर नागरिक भारतीय सेना और समस्त सुरक्षा कर्मियों का सम्मान करता है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More