कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा महासचिव पद
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से कांग्रेस में हलचल मची हुई है। राहुल गांधी ने इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अब कांग्रेस के युवा चेहरे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को केवल एक सीट पर ही जीत मिली थी। राहुल गांधी अमेठी से स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव हार गए थे। यहां तक की ज्योतिरादित्य सिंधिया भी खुद इस लोकसभा चुनाव में हार गए थे।
कांग्रेस में इस्तीफों का सिलसिला जारी-
राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से पार्टी में इस्तीफों का दौरा जारी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही पीसीसी चीफ पद से इस्तीफा दे चुके हैं। राहुल गांधी के इस्तीफे के एक दिन बाद ही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था।
दीपक बाबरिया, विवेक तन्खा सहित कई पदाधिकारी भी सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं। हालांकि यह सभी इस्तीफे नए कांग्रेस अध्यक्ष के बनने के बाद ही स्वीकार होंगे। तब तक सभी पदों पर बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद, मानहानि मामले में मिली जमानत
यह भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार पर संकट : 11 विधायक हुए बागी, दिया इस्तीफ़ा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)