कांग्रेस को लगातार लग रहे झटके, अब इस नेता ने थामा कमल
नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदल का सिलसिला जारी है. इसी बीच महाराष्ट्र की राजनीति में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल ने आज कमल का साथ ले लिया है.
डिप्टी सीएम ने दिलाई सदस्यता
जानकारी के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल को आज महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूगदी में भाजपा में शामिल हो गयी हैं.
राजनितिक क्षेत्र में काम के लिए BJP में हुई शामिल
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद अर्चना पाटिल ने कहा कि मैंने कांग्रेस में रहते हुए सामाजिक क्षेत्रों में काम किया है लेकिन अब राजनीतिक क्षेत्रों में काम करना चाहती हूं, इसलिए BJP में शामिल हुई हूँ. मैने कांग्रेस में रहते हुए आधिकारिक कार्य नहीं किये इसलिए BJP मेरी पहली पार्टी है.
जानें कौन हैं शिवराज पाटिल…
गौरतलब है किशिवराज पाटिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वह महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा वह लातूर लोकसभा सीट से सात बार सांसद भी रहे हैं. इसके साथ ही वह दसवीं लोकसभा के अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री व रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं.
महाराष्ट्र में इन नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस का साथ
गौरतलब है कि राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान के बाद से महाराष्ट्र में कई दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. बता दें कि कांग्रेस का साथ छोड़ने का बादअशोक चव्हाण बीजेपी में, मिलिंद देवड़ा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वालीशिवसेना में शामिल हो गए और बाबा सिद्दिकी ने अजित गुट के नेतृत्व वाली NCP में शामिल हो गए है.
मुख्तार के कोयला, रेशम और मछली के धंधे की बादशाहत पर लगेगा ग्रहण!
पांच चरणों में होंगें मतदान
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 5 चरणों में होंगें. पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी जबकि पांचवें चरण के लिए मतदान 20 मई को डाले जाएंगे और मतदान की गिनती 4 जूनको होगी.