कांग्रेस विधायकों को बचाने के लिए डीके फिर बने ‘संकटमोचक’

0

कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस और जेडीएस अपने नवनियुक्त विधायकों को बचाने में लगी हैं। दोनों ही दलों को डर है कि बीजेपी कहीं उनके विधायकों को खरीद न ले इसलिए उन्हें एक अलग रेजॉर्ट में रखा गया है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने, कांग्रेस और जेडीएस के उस आरोप को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके विधायकों को बीजेपी ने 100 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है।

डीके शिवकुमार बने ‘संकटमोचन’

गुजरात में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के संकटमोचक बने डीके शिवकुमार इस बार फिर उसी भूमिका में हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें एमएलए की खरीद-फरोख्त रोकने की जिम्मेदारी सौंप दी है। कांग्रेस विधायकों को ईगलटन रिजॉर्ट भेजा जा सकता है। यह वही रिजॉर्ट है जहां पिछले साल राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के विधायकों को रखा गया था। तब भी विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगे थे। रिजॉर्ट 2006 के दौरान भी चर्चा में आया था, जब कुमारस्वामी ने पिता देवेगौड़ा को नाराज कर बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी। अपने समर्थक विधायकों के साथ वे इसी रिजॉर्ट में ठहरे थे।

रिजॉर्ट में बुक कराए गए 100 कमरे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस ने ईगलटन रिजॉर्ट में अपने विधायकों को रखने के लिए 100 से ज्यादा कमरे बुक कराए हैं। यहीं जेडीएस के विधायकों को भी भेजा जा सकता है। यह कदम कर्नाटक में सरकार बनने तक के लिए उठाया गया है। बता दें कि मंगलवार को ही केरल टूरिजम के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया, जिससे तहलका मच गया था। ट्वीट में कहा गया था कि कर्नाटक में उठापटक के बाद हम सभी विधायकों को केरल के सुरक्षित और खूबसूरत रिजॉर्ट में आमंत्रित करते हैं। हालांकि बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।

Also Read : तीसरी बार कर्नाटक के CM बने बीएस येदियुरप्पा

सौ करोड़ का ऑफर, बीजेपी ने नकारे आरोप

जेडीएस के विधायक एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया था कि उनके विधायकों को बीजेपी की तरफ से 100 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है। उन्होंने पूछा था कि प्रधानमंत्री बताएं कि उन्हें इतने रुपये कहां से मिले? यह काला धन है या सफेद धन है। इस पर बीजेपी कर्नाटक के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि कांग्रेस और जेडीएस के कई विधायक खुद बीजेपी के संपर्क में हैं। 100 करोड़ रुपये ऑफर की बात झूठ है।

कांग्रेस ने विधायकों से ली लिखित सहमति

कुमारस्वामी ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ विधायकों के साथ बैठक की। उधर, कांग्रेस ने अपने हर एक विधायक से कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लिखित सहमति ली। कांग्रेस के एक विधायक ने बताया कि उनके सहित आठ लोगों को बीजेपी ने 100 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है लेकिन वे कांग्रेस के साथ हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More