सीएए पर देश भर में संग्राम: दिल्ली में 20 मेट्रो स्टेशन बंद, कुछ हिस्सों में इंटरनेट ठप

0

नागरिकता संशोधन कानून के​ विरोध में पूरे देश में बवाल मचा है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजधानी दिल्ली समेत देशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच टेलिकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और वॉइस कॉल सर्विस को सस्पेंड कर दिया है।

दिल्ली मेट्रो ने नागरिकता कानून पर प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस के निर्देश के बाद मध्य और पुरानी दिल्ली के करीब 20 मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट के दरवाजे बंद कर दिए।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर को जिन स्टेशनों को बंद किया गया है, उनमें- जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार-शाहीन बाग, मुनीरका, लाल किला, चांदनी चौक, जामा मस्जिद, विश्व विद्यालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, बाराखंबा, दिल्ली गेट, खान मार्केट, प्रगति मैदान, लोक कल्याण मार्ग, आईटीओ, मंडी हाउस, वसंत विहार और केन्द्रीय सचिवालय शामिल है।

डीएमआरसी की तरफ से आधिकारिक बयान में यह कहा गया- “प्रदर्शनों के बीच, ऐतिहासिक उपायों के तौर पर कुछ मेट्रो स्टेशनों को गुरूवार को बंद रखा गया है। हमारी सवारियों और मेट्रो की सुरक्षा सर्वोपरि है और अथॉरिटीज की तरफ से दी गई सलाह के बाद हमें यह सुनिश्चित करना है।”

-दिल्ली में गुरुवार को कई हिस्सों में घंटों तक पूरी तरह बंद रहीं मोबाइल सेवाएं, 19 मेट्रो स्टेशन भी बंद
-मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, जामियानगर, शाहीन बाग, मुस्तफाबाद और बवाना में बंद रहीं मोबाइल सेवाएं

नागरिकता संशोधन कानून का विरोध

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजधानी दिल्ली समेत देशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली में गुरुवार को एक ही वक्त पर 2 अलग-अलग विरोध-प्रदर्शनों की वजह से हालात ऐसे बने कि कई मेट्रो स्टेशनों को बंद करना पड़ा। कुछ इलाकों में मोबाइल सेवाएं भी घंटों तक पूरी तरह बंद रहीं। हालांकि, अब मोबाइल सेवाएं बहाल होने की खबर है। नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने टेलिकॉम ऑपरेटरों को कुछ हिस्सों में मोबाइल सेवाएं सस्पेंड करने को कहा था। संबंधित इलाकों में सभी तरह की मोबाइल सेवाओं यानी मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और वॉइस कॉल सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया था। दिल्ली में 19 मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है।

दिल्ली के इलाकों में पूरी तरह ठप थी मोबाइल सर्विस

1. नॉर्थ और सेन्ट्रल डिस्ट्रिक्ट का वॉल्ड सिटी एरिया
2. मंडी हाउस
3. सीलमपुर, जाफराबाद और मुस्तफाबाद
4. जामियानगर और शाहीनबाग
5. बवाना

पुलिस की ओर से मोबाइल सर्विस सस्पेंड करने को कहा गया

 

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाह की तरफ से टेलिकॉम कंपनियों एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, जियो, बीएसएनएल और एमटीएनएल को मोबाइल सर्विस सस्पेंशन के बारे में निर्देश दिया गया था। निर्देश में उपरोक्त इलाकों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मोबाइल सर्विस सस्पेंड करने को कहा गया था।

एक ही वक्त में 2 अलग-अलग विरोध-प्रदर्शन

दरअसल, दिल्ली में गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ तकरीबन एक ही वक्त में 2 अलग-अलग प्रोटेस्ट मार्च निकाले गए। पहला प्रोटेस्ट मार्च छात्रों और कुछ सोशल ऐक्टिविस्टों की तरफ से लाल किला आईटीओ के शताब्दी पार्क तक निकाला गया। दूसरा मार्च लेफ्ट पार्टियों से जुड़े छात्र संगठनों की तरफ से मंडी हाउस से पार्लियामेंट स्ट्रीट तक निकाला गया। इस वजह से तमाम इलाकों में भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति है।

सुबह 9 बजे से मोबाइल सेवा का सस्पेंशन शुरू हुआ

प्रभावित इलाकों में लोगों को पहले तो कुछ समझ में ही नहीं आया। प्रभावित नंबरों पर फोन मिलाने वाले लोग काफी परेशान दिखे क्योंकि न फोन मिल रहा था और न ही उन नंबरों पर इंटरनेट कॉल हो पा रही थी। प्रभावित यूजर्स भी परेशान होने लगे और थोड़ी ही देर में ट्विटर पर यूजर्स अपनी समस्याएं साझा करने लगे। इसके बाद संबंधित टेलिकॉम ऑपरेटरों ने ट्वीट पर जवाब में सरकारी निर्देश का हवाला दिया।

कंपनियों ने ट्विटर पर अपने यूजर्स के सवालों के जवाब में कहा कि सरकार जैसे ही सर्विस सस्पेंशन के आदेश को वापस लेने को कहेगी, वैसे ही प्रभावित क्षेत्रों में सारी सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।

ऐसे ही एक यूजर के सवाल के जवाब में एयरटेल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में वॉइस, एसएमएस और डेटा सर्विसे को सस्पेंड कर हम सरकार की तरफ से मिले निर्देशों का पालन कर करहे हैं। एक बार जब सस्पेंशन ऑर्डर वापस ले लिया जाएगा तो हमारी सेवाएं पूरी तरह बहाल हो जाएंगी। असुविधा के लिए हमें खेद है।’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More