एलडीए में तैनात कंप्यूटर ऑपेरटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, वीसी पर लगा आरोप
मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी एलडीए में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष जायसवाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव कैंट के सदर इलाके स्थित घर पर पंखे से झूलता हुआ मिला। वही इस घटना के पीछे संतोष की पत्नी मालती जायसवाल ने एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी पर संदेह जताने के साथ ही उनके पति को प्रताडित किए जाने का भी आरोप लगाया है । उनका कहना है कि LDA वीसी की प्रताड़ना और डांट से पति काफी मानसिक तनाव में थे। वह कई बार इसका जिक्र कर चुके थे।
प्रताड़ना और डांट से मानसिक तनाव में थे संतोष – पत्नी मालती
इसके आगे बोलते हुए संतोष की पत्नी ने कहा है कि,’ LDA वीसी की प्रताड़ना और डांट से पति काफी मानसिक तनाव में थे। वह कई बार इसका जिक्र कर चुके थे। LDA वीसी उनके पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। पहले ही कार्यालय में इंद्रमणि त्रिपाठी ने उनके पति के मुख्यालय में अभद्रता की थी। अब लगातार प्रताड़ना से आहत होकर संतोष जायसवाल ने यह कदम उठाया है। कई दिनों से लगातार एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी मानसिक रूप से उनके पति संतोष जायसवाल को प्रताड़ित कर रहे थे। मालती जायसवाल का यह भी कहना कि एक दिन पहले ही कार्यालय में एलडीएवीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने उनके पति के साथ अभद्रता की थी। एलडीए वीसी की लगातार प्रताड़ना से आहत होकर संतोष जायसवाल ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।’
परिवार में इतने सदस्य छोड़ गए संतोष
संतोष के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे और मां हैं। मालती ने कहा कि उनके पति के खिलाफ वीसी के सख्त रवैये की वजह से उनका परिवार बर्बाद हो गया है। बताया जा रहा है कि, संतोष मौत के बाद अपने पीछे पत्नी दो बच्चे और मां छोड़ गए है। उनकी पत्नी कहती है कि, संतोष के खिलाफ वीसी के सख्त रवैये की वजह से उनका परिवार बर्बाद हुआ है । वही इस मामले में एलडीए में कार्यरत कुछ कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘कुछ दिन पहले वकीलों से भी एक विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि संतोष जायसवाल ने पैसे लिए थे और काम नहीं किया था। इसके बाद वकीलों का एक समूह उनके ऊपर प्रेशर भी बना रहा था।’
also read : Anurag Thakur का बड़ा ऐलान, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होंगी अभिनेत्री वहीदा रहमान
वीसी कर रहें थे ऑफिस में कर्मचारियों की छंटनी – कंप्यूटर ऑपरेटर
कर्मचारियों के अलावा एलडीए में संविदा पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर हेमचंद्र तिवारी मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, ‘एलडीए वीसी एक-एक कर कर्मचारियों को बाहर कर रहे हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि नोएडा बेस एक फॉर्म को वीसी यहां पर शिफ्ट कर चुके हैं। अब उसमें पुराने लोगों को हटाकर धीरे-धीरे अपने लोगों को शिफ्ट कर रहे हैं। अभी तक तीन लोगों को हटाया गया है। जयसवाल भी उसमें से एक थे। नौकरी जाने के डर के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली।’
बेटे आदित्य का कहना है कि, घर में कोई भी कलह नहीं थी। ऑफिस में ही उनको परेशान किया जा रहा था। पिता ने एक बार इस बात का जिक्र भी किया था कि ऑफिस में कोई उनको परेशान कर रहा है। इस घटना के बाद एलडीए कार्यरत संविदा कर्मचारी लामबंद। उन्होंने तत्काल ही वीसी को उनके पद से हटाने की मांग कर डाली है।