बीते 29 मई को इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन खत्म हो चुका है. आईपीएल का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल के बीच खेला गया था,जिसमें गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया था. जहां, आईपीएल समाप्त होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को कमी महसूस हो रही है. वहीं, उनके लिए बहुत ही अच्छी खबर है. दरअसल, आगामी 6 महीने में इंडियन टीम को बहुत सारे इंटरनेशनल मैच खेलने हैं, जिसकी शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ जून से होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ हो जाएगी. वहीं, साउथ अफ्रीका के भारत दौरे के लिए इंडियन टीम की घोषणा हो चुकी है.
यहां देखें इंडियन टीम के इंटरनेशनल/टूर्नामेंट सीरीज की सूची
9 से 19 जून के बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका के 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज
भारत का आयरलैंड दौरा, जून में दो टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज
भारत का इंग्लैंड दौरा, जून/जुलाई में एक टेस्ट (5 मैचों की टेस्ट सीरीज जिसमें भारत 2-1 से आगे है, उसका आखिरी टेस्ट), 3-3 वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज
भारत का वेस्टइंडीज दौरा, जुलाई/अगस्त में 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज
भारत का श्रीलंका दौरा, अगस्त में 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज
एशिया कप 2022, अगस्त/सितंबर
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरान, सितंबर में 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप 2022, 16 अक्टूबर से 13 नवंबर
बता दें इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. अब सवाल ये है कि विराट कोहली को आराम देने से इस सीरीज में इंडियन टीम की कमान कौन संभालेगा? तो उसका जवाब है केएल राहुल. इसके अलावा ऋषभ पंत इंडियन टीम के उप-कप्तान होंगे. हाल ही में हुए आईपीएल मैचों के प्रदर्शन के आधार पर दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या जैसे बड़े नामों की टीम इंडिया में वापसी हुई है, जबकि उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे युवा गेंदबाजों को भी स्क्वॉड में जगह मिली है.