कोरोना काल में एक ओर जहां कर्मचारियों को सैलरी में कटौती और बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं एक बिजनेसमैन ने अपने कर्मचारियों को रातोंरात करोड़पति बना दिया।
बांटी इतनी बड़ी रकम-
द हट ग्रुप के मालिक मैथ्यू मोल्डिंग ने कंपनी के प्रॉफिट के बाद शेयर अपने कर्मचारियों में बांट दिए हैं। एक न्यूज पोर्टल में छपी खबर के मुताबिक मैथ्यू मोल्डिंग ने अपने कंपनी के प्रॉफिट में से 830 मिलियन पाउंड अपने कर्मचारियों में बांट दिए।
बता दें कि 830 मिलियन पाउंड को भारतीय मुद्रा में गिना जाए तो यह रकम 8183 करोड़ रुपये के लगभग होगी। इतनी बड़ी रकम बंटने के बाद कंपनी के ज्यादातर कर्मचारी करोड़पति हो गए है। यहां तक की कंपनी के ड्राइवरों को भी इसमें हिस्सा मिला।
कैसे हुआ ये सब-
मैथ्यू ने सभी कर्मचारियों के लिए एक बाय बैक स्कीम चलाई थी और इसका फायदा सभी कर्मचारियों को हुआ। कर्मचारियों का चयन उनके मैनेजर्स ने किया और लिस्ट मैथ्यू मोल्डिंग तक पहुंचाई।
कंपनी के ड्राइवरों से लेकर मैथ्यू की पर्सनल असिसटेंट (PA) तक को इस स्कीम का फायदा मिला है। मैथ्यू मोल्डिंग का कहना है कि वह सबको अपना और कंपनी का लाभ बांटना चाहते थे, इसलिए इस स्कीम की शुरुआत की थी।
यह भी पढ़ें: OMG : देखा है कभी 13 वर्ष का बिजनेसमैन
यह भी पढ़ें: मां के साथ झुग्गी में बेचा करते थे इडली, आज हैं करोड़पति बिजनेसमैन
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]