हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा का सच

0

हरियाणा के नूंह इलाके मे हिंसा से करीब 5 लोगों कि मौत हो चुकी है। करीब 45 लोगों के घायल होने की सोचना या रही है। नूंह गुरुग्राम से सटा इलाका है जहां बीतें सोमवार दो संप्रदीयक गूठ मे मुठभेड़ हो गई।

कैसे हुई हिंसा की शुरुआत

बीते सोमवार विश्व हिन्दू परिषद ने ब्रिज मण्डल जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया था। नूंह के खेड़ला मोड़ पर कुछ युवाओं ने यात्रा को आगे जाने से रोक दिया। युवाओं की गूठ ने यात्रा को आगे बढ़ने से रोका जिससे इनकर करते विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं और युवाओं की गूठ मे मुठभेड़ हो गई।

हिंसा को अनजाम देते दोनों ग्रुप ने जवाबी कार्यवाई मे पत्थर फेकेन, मौके पर मौजूद गाड़ियों मे आग भी लगा दी। पुलिस ने जब रोकने की कोशिश कि तब दोनों पुलिस कर्मी की मौके पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

100 से अधिक वाहन जल दिए गए, तो वही लोगों ने बढ़ती हिंसा से बचने के लिए नलकेश्वर मंदिर मे शरण ली, यही वही मंदिर था जहां से यात्रा की शुरुआत होनी थी। इलाके के एक नए शोरूम से 150 मोटरसाइकिल चोरी हो गई वही कुछ बदमाशों ने पास के साइबर पुलिस स्टेशन पर भी हमला बोल दिया। नूंह ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए प्रशासन ने केन्द्रीय अर्धसैनिक बल की मदद ली।

मोनू मनेसर: एक हत्यारा भी और गौरक्षक भी

कथित तौर पर हिंसा के भड़कने का कारण मोनू मनेसर को माना जा रहा है। बजरंग दल से तालुक रखने वाला मनेसर अपने आप को गौरक्षक कहता है। मोनू मनेसर पर दो मुस्लिम पुरुषों की हत्या का भी आरोप है। बीते रविवार मोनू मनेसर का एक विडिओ सोशल मीडिया पर आता जिसमे मनेसर ने दावा किया कि सोमवार को वह यात्रा का हिस्सा बनेगा।

नूंह एक अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाका है जहां के लोगों ने हत्या के बाद से मानेसर की गिरफ़्तारी की मांग की है।

गुरुग्राम तक बढ़ गई हिंसा

धीरे-धीरे हिंसा की गति बढ़ती गई जिसमे साफ तौर से आम नागरिकों को बहुत नुकसान पहुँचा है। लोगों ने प्राइवेट एवं सरकारी गाड़ियों को जालना शुरू कर दिया और शाम तक यह हिंसा गुरुग्राम सोहन हाइवै तक पहुँच गई।

मंगलवार की सुबह तक गुरुग्राम के एक मस्जिद मे आग लगा दी गई, और इसी कड़ी मे नायब इमाम की हत्या कर दी गई थी। घटना पर करीब 70 से 80 लोगों ने मस्जिद पर हमला किया जिसमे एक मौलवी और एक अन्य भी घायल हो गए। आधीरात मे कुछ आदमियों ने गुरुग्राम मे सेक्टर 57 के अजूमन मस्जिद पर भी हमला कर दिया था, वही प्रशासन ने कुछ लोगों को गिरफ्तार करके मामले को कंट्रोल किया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More