लखनऊवासियों से कमिश्नर डीके ठाकुर ने मांगे सुझाव, सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने की अनोखी पहल

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने लोगों के सुझाव मांगे हैं। इसके लिए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने अपने मातहतों के साथ बैठक कर कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सर्तकता बरतें और पेट्रोलिंग करें।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मोबाइल नंबर 9454400290 और ई-मेल आइडी prouppolicelucknow@gmail.com जारी किया है। जिस पर महिलाओं और लखनऊ के लोगों से सुरक्षा से संबंधित सुझाव भी मांगे हैं।

letter

महिलाएं और आमजन जारी मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर अपने सुझाव लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के साथ साझा कर सकेंगे।

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थान बाजार, बस स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, विद्यालयों के आसपास पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने के लिए मातहतों को निर्देश दिए हैं।

बता दें कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा के लिए कुछ माह पहले मिशन शक्ति अभियान की शुरूआत की थी। इस अभियान के तहत अगर महिलाओं व छात्राओं को किसी भी गली-मोहल्ले में कोई तंग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी दें।

yogi

यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में कई ACP के तबादले, जानिए कौन कहां गया?

यह भी पढ़ें: गैर हाजिर रहने पर गिरी गाज, चौकी इंचार्ज समेत 15 पुलिसकर्मी सस्पेंड

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More