विंग कमांडर #अभिनंदन के पिता ने कही ‘भावुक’ कर देने वाली बात
पाकिस्तान ने बुधवार को भारत की सीमा में घुसपैठ कर दिया था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के मंसूबे पर पानी फेर दिया था और उसे सीमा से खदेड़ दिया था। जिसमें भारत का एक पायलट अभिनंदन और फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था। कमांडर अभिनंदन के पिता भी पूर्व एयर मार्शल है।
विंग कमांडर अभिनंदन के पिता पूर्व एयर मार्शल एस. वर्द्धमान ने अपने बेटे के लिए एक भावुक संदेश लिखा है। उन्होंने अपने दोस्तों और चाहने वालों को जरिए यह संदेश देशवासियों तक पहुंचाया है। कहा है कि अभिनंदन के प्रति आपकी चिंता के लिए शुक्रिया।
ईश्वर का अभारी हूं कि वो जिंदा है, घायल नहीं है। मानसिक तौर पर ठीक है। बहादुरी से बात कर रहा है, जैसा कि एक सैनिक करता है। हमें उस पर गर्व है। आपका आशीर्वाद उसके साथ है। ऐसी कामना करता हूं कि उसकी सुरक्षित वापसी हो।
Also Read : भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा ने शेयर किया धमाकेदार डांस वीडियो
उसे यातनाएं न दी जाएं। इस नाजुक घड़ी में साथ देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। हमें आपके समर्थन से ऊर्जा मिली हैक्रैश हुए मिग के विंग कमांडर अभिनंदन बुधवार को एलओसी पार पकड़े गए थे। बताया गया है कि स्थानीय लोगों ने उनसे बदसलूकी की।
इसके बाद पाकिस्तानी सेना की तरफ से उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश किया गया। अभिनंदन का एक और विडियो शेयर किया गया। सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे विडियो में नजर आ रहा है कि अभिनंदन पाकिस्तान की कस्टडी में भी बेहद मजबूती से बात कर रहे हैं और मानसिक संतुलन बनाए हुए हैं।
पूरे देश की दुआएं उनके साथ हैं। सरकार ने पाकिस्तान को कहा है कि वो उन्हें सकुशल वापस भेजे। जिनेवा कन्वेंशन पाकिस्तान में उनका कवच बनेगा। इसके तहत दुश्मन देश न तो उन्हें तंग कर सकता और न ही न डरा और धमका सकता। अपमानित नहीं कर सकता और न ही मेडिकल सुविधा से वंचित रख सकता।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)