सीएम का गाजियाबाद दौरा आज , करोड़ों की देंगे सौगात

757 करोड़ रुपये की 112 परियोजनाओं का लोकार्पण

0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बीच सीएम योगी जनपदों का दौरा कर रहे हैं और करोड़ों की सौगात दे रहे हैं. इसी क्रम में आज सीएम योगी गाजियाबाद के दौरे पर है जहां वह आज करोड़ों रुपये की सौगात जनपदवासियों को देंगे. इस दौरान सीएम की एक जनसभा भी प्रस्तावित है. यहां सीएम योगी द्वारा 757 करोड़ रुपये की 112 परियोजनाओं का लोकार्पण के साथ ही शिलान्यास भी किया जाएगा.

सीएम की यह चुनावी यात्रा…

बता दें कि गाजियाबाद में सीएम योगी की यह जनसभा चुनावी होने वाली है क्योंकि आगामी गाजियाबाद विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. इस दौरान सीएम यहां सौगात देंगे. सीएम के इस दौरे में 757 करोड़ की ‌परियोजनाओं की 111 परियोजनाएं गाजियाबाद को मिलने वाली है. वहीं दूसरी ओर घंटाघर में आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को साधने का भी पूरा इंतजाम किया गया है. 15 हजार युवाओं की यहां निजी कंपनियों में नियुक्ति करवाने की तैयारी है. वहीं 503 करोड़ की 69 परियोजनाओं के शिलान्यास के साथ ही 254 करोड़ की 43 परियोजनाओं के लोकार्पण को लेकर भी सभी विभागों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

युवाओं को साधने का प्रयास…

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में युवाओं में साधने के लिए योगी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. बता दें कि गाजियाबाद स्थिति रामलीला मैदान के घंटाघर में आज सुबह 9 बजे से रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है और इसमें 100 से ज्यादा कंपनियां जुटेंगी. कहा जा रहा है कि मौके पर इंटरव्यू लेकर 15 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.यह नौकरियां 10 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये प्रति माह की होगी.

ALSO READ: पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के हाल और हालात दोनों बदलेः सीएम योगी

इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास…

डूंडाहेड़ा में बनाए गए 50 बेड के संयुक्त जिला अस्पताल का सीएम योगी लोकार्पण करेंगे. डूंडाहेड़ा संयुक्त जिला अस्पताल के साथ ही कई और परियोजनाओं की सौगात जिले को मिलने वाली है. आइए जाने किन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास सीएम योगी करने वाले हैं.

डूंडाहेड़ा स्थित 50 बेड का अस्पताल, राजकीय महाविद्यालय, मोदीनगर

विकास खंड भोजपुर में सभागार, धौलाना के मुकीमपुर में कस्तूरबा गांधी एकेडमिक ब्लॉक और छात्रावास,निडौरी में राजकीय इंटर कॉलेज, समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय

साहिबाबाद साइट-4 में वाटर हाइड्रेंट, लोनी असालतपुर में सद्भाव मंडप

220 केवी उपकेंद्र मोरटा, मुरादनगर के घूमेश्वर मंदिर में पर्यटन विकास के कार्य शिलान्यास

ALSO READ: 11 सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करें मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेनाः कांग्रेस अध्यक्ष

विजयनगर में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और मल्टीपरपज हॉल

सेफ सिटी के तहत इंटिग्रेटेड सीसीटीवी कैमरों की निगरानी का कार्य

आधुनिक कारकस प्लांट, महामाया स्टेडियम के पीछे बायोडायवर्सिटी पार्क

आईटीएमएस परियोजना का कार्य, 220 केवी उपकेंद्र वसुंधरा

राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय, राजनगर एक्सटेंशन स्थित बंधा रोड से चार्म्स कैसल तक रोड और नाला

राजनगर एक्सटेंशन में भट्टा नंबर पांच से अग्रवाल हाइट्स तक सीवरेज एवं ड्रेनेज का कार्य

मोदीनगर में सहारनपुर रेलवे लाइन के पास चार लेन का आरओबी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More