आपदा पीड़ितों पर सीएम ‘योगी का मरहम’
सीएम योगी आज आगरा में आपदा पीड़ितों से मिले और प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। बुधवार को आंधी और तूफान से काफी नुकसान उठाना पड़ा था। सीएम ने आगरा दौरा कर आपदा प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और राहत की बड़ी घोषणा की। इतना ही नहीं सीएम अस्पताल में जाकर पीड़ितों से मिले और उनका हालचाल पूछा। उन्होंने कहा कि आगरा में आपदा प्रभावित खेरागढ़ क्षेत्र में इस बार राजस्व और बिजली बिल की वसूली नहीं होगी।
जिला प्रशासन की तरफ से बर्तन और राशन दिया जाएगा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर तूफान में मकान के साथ जिन परिवारों का सामान भी नष्ट हो गया है, उनको जिला प्रशासन की तरफ से बर्तन और राशन दिया जाएगा।यहां पर जिन परिवारों के पास कच्चा मकान था वह भी तूफान में ढह गया। सीएम योगी ने कहा कि उनको तत्काल एक-एक आवास दिया जाएगा।
Also Read : अखिलेश और जयंत को है बसपा सुप्रीमो की ‘हां’ का इंतजार
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मंच से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार मृतकों को वापस तो नही ला सकती, लेकिन उनके परिजनों की मदद करके उनका दुख बांट सकती है। हम इसी संकट की घड़ी में आपका दुख बांटने यहां पर आए हैं। खेरागढ़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फतेहाबाद पहुंचे। पीड़ित परिवारों को एक-एक मकान देने की घोषणा।
अखिलेश यादव मृतकों के मामले में राजनीति कर रहे हैं
मुख्यमंत्री ने मंच से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देवी आपदा से जबरदस्त प्रभावित गांवों में विद्युत देय की वसूली और राजस्व वसूली को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। ऐसे क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी, साथ ही जल्द बिजली की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सपा पर कटाक्ष किया उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मृतकों के मामले में राजनीति कर रहे हैं। दैवीय आपदा में सपा की राजनीत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। ट्विटर के माध्यम से उन्होंने जो संदेश दिया है वह गलत है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)