भाजपा सरकार ने दिया सुहेलदेव को सम्मान : सीएम योगी
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज शनिवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी किया। सीएम योगी ने कहा विपक्षी अनदेखी करते रहे है और भाजपा सरकार ने सुहेलदेव को सम्मान दिया है।
इस दौरान उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
सीएम योगदी ने कहा कि जनता ने 2014 में जो विश्वास दिखाया था वो आज सच होते दिख रहा है, हर सड़क हर चौराहे पर विकास कार्य दिख रहा है। 90 लाख लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क रसोई गैस देने का काम किया है।
Also Read : प्रधानमंत्री की अगवानी में पहुंचे सीएम योगी और राज्यपाल
आज महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी हो रहा है, इनके नाम पर ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। आने वाले पीढ़ियों के लिए यह कभी न मिटने वाली स्मृति है।विकास के लिए भाजपा सरकार ने किसी धर्म और मजहब को नहीं देखा, सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम किया।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों और शहरों में शौचालय बनाने का काम किया है। पिछले 70 सालों में 13 मेडिकल कॉलेज बने थे, लेकिन पिछले 4 सालों में 17 मेडिकल कॉलेज बने हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)