केशव प्रसाद मौर्या के पिता को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
सीएम (CM) योगी आदित्यनाथ प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पिता का अंतिम दर्शन करने आज कौशांबी में उनके पैतृक निवास सिराथू पहुंचे। लखनऊ में कल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पिता श्यामलाल मौर्य का निधन हो गया था।
कौशांबी में केशव प्रसाद मौर्य के पिता के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 11 बजे मंझनपुर पहुंचे और उसके बाद सीधा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पैतृक आवास का रुख किया।
पिता श्यामलाल मौर्य को श्रद्धांजलि दी
उनके साथ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह तथा राज्यमंत्री सुरेश राणा भी केशव प्रसाद मौर्य के पैतृक आवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घर उनके पिता श्यामलाल मौर्य को श्रद्धांजलि दी।
सीएम योगी ढांढस बंधाने केशव मौर्य के घर सिराथू पहुंचे
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल देर शाम पिता स्वर्गीय श्यामलाल मौर्य का पार्थिव शरीर लेकर सिराथू में अपने पैतृक आवास पहुंचे। आज उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कड़ा के हनुमान घाट पर दोपहर दो बजे होगा। उनके अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्री भी शोक जताने और ढांढस बंधाने केशव मौर्य के घर सिराथू पहुंचे।
सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन की सूचना पर कड़ा में जेसीबी लगाकर रास्ते की साफ-सफाई सहित पार्किंग भी बनाई जा रही है।मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 10.50 बजे मंझनपुर पुलिस लाइन में उतरा। इसके बाद 11.15 बजे उप मुख्यमंत्री के घर पहुंचेंगे। 15 मिनट रुककर लखनऊ वापस लौट जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, कानून मंत्री बृजेश पाठक, विनय कटियार सहित कई नेता भी उनके बाद पहुंचें।
केशव के बड़े भाई सुखलाल मौर्य को ढांढस बंधाया
लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डिप्टी सीएम के पिता के निधन की जानकारी मिलने पर उनके घर पर नेताओं, समर्थकों का तांता लग गया। उनके आवास पर सिराथू के विधायक शीतला प्रसाद पटेल, डीएम, एसपी, चेयरमैन सिराथू राजेंद्र प्रसाद यादव सहित कई स्थानीय नेता पहुंचे और केशव के बड़े भाई सुखलाल मौर्य को ढांढस बंधाया। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)