PM के आगमन से पहले आजमगढ पहुंचे CM योगी़, तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ में निर्माणाधीन परियोजनाओं का किया निरीक्षण

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर बाद आजमगढ़ पहुंचे. उनका हेलीकाप्टर दोपहर साढ़े तीन बजे मंदुरी हेलीपैड पर उतरा. इस दौरान सांसद दिनेश लाल यादव ’निरहुआ’ और पार्टी के पदाधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने इसके बाद मंदुरी एयरपोर्ट पर होने वाले पीएम की संभावित जनसभा स्थल का निरीक्षण कर अफसरों को दिशा-निर्देश दिये.

Also Read : Varanasi नगर निगम : परिवहन विभाग में करोड़ों का घोटाला

जनसभा स्थल के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने बैठक कर उच्चाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल को सुव्यवस्थित तरीके से निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाए. कहा कि मंदुरी एयरपोर्ट पर स्थायी डिजिटल बोर्ड लगाकर एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत आने वाले उत्पाद मुबाकरपुर की साड़ी, ब्लैक पाटरी और स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण स्थानों को प्रदर्शित कराया जाय. इसके साथ ही प्रस्तावित कार्यक्रम में जनपद में 10 करोड़ की परियोजनाएं जो पूर्ण हो गयी है और जिनका लोकार्पण किया जाना है उसकी तैयारी पहले से ही कर लें.

युद्धस्तर पर चले सफाई अभियान

उन्होंने कहा कि पूरे आजमगढ़ शहर और प्रमुख स्थलों पर अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. शहर क्षेत्र में वृक्षारोपण कर हराभरा बनाया जाय. उन्होंने कहा कि आमजन को ध्यान में रखते हुए आने-जाने के लिए रूट का डायवर्जन सुनिश्चित करा लिया जाय. प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल से अधिक दूरी पर वाहनों के लिए पार्किंग स्थल न बनाए जांय. पार्किंग स्थल पर्याप्त एरिया में बनाई जाय, ताकि वाहनों के आने-जाने में किसी प्रकार की समस्या न हो. आम जनता को जाम जैसी परेशानी का सामना न करना पड़े. बारिश के मौसम को देखते हुए वॉटरप्रूफ जर्मन हैंगर टेंट लगाया जाय.

कार्यक्रम स्थल पर ही करें लंच पैकेट व पानी की व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर ही जनता को लंच पैकेट और पानी की व्यवस्था कराई जाय. पानी के लिए बोतल की जगह पानी के बड़े-बड़े जार रखवाएं. भारी संख्या में आने वाली जनता के लिए महिला एवं पुरुष के लिए शौचालय, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करा ली जाय. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित कर लें. लगातार पेट्रोलिंग पुलिस विभाग के अधिकारी करते रहें. आम जनता के लिए कार्यक्रम स्थल पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम को भी सक्रिय किया जाय. ताकि जरूरी दिशा- निर्देश जनता को मिलते रहें. शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें. कहा कि प्लास्टिक की बोतल किसी भी कीमत पर सड़क पर दिखाई न दें.

बैठक में यह रहे मौजूद

बैठक के दौरान सांसद आजमगढ़ दिनेश लाल यादव ’निरहुआ’, आईजी वाराणसी जोन, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, मऊ, एयरपोर्ट अथारिटी अधिकारी, पीडब्लूडी, परिवहन विभाग के अधिकारीगण सहित जनप्रतिनिधि रहे. निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री नगर पालिका आजमगढ़ के पूर्व अध्यक्ष और जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कन्हैया सिंह के आवास पर पहुंचे. श्रद्धांजलि देने के बाद शोक संवेदना व्यक्त किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More