CM योगी ने 900 जवानों को तत्काल प्रमोशन के दिये आदेश, डिमोशन पर जताई नाराजगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएसी जवानों को तत्काल प्रमोशन देने के आदेश जारी किया हैं। यूपी में जिले से हटाकर वापस पीएसी में भेजे गए 900 जवानों को प्रमोशन न देने के गैर जिम्मेदाराना फैसले को सीएम योगी ने गंभीरता से लिया है। सीएम योगी ने डीजीपी को इन जवानों को फौरन प्रमोट करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवानों का मनोबल गिराने वाला कोई निर्णय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये है पूरा मामला…
बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के एडीजी (स्थापना) पीयूष आनंद के एक आदेश से हड़कंप मच गया। करीब 900 पुलिसकर्मियों को जिला पुलिस से वापस पीएसी में भेज दिया गया था। इससे आर्म्ड पुलिस से सिविल पुलिस में गए सिपाहियों का डिमोशन हो गया। इसमें हेड कांस्टेबल, 6 सब इंस्पेक्टर को कॉन्स्टेबल बनाया दिया गया। बीते 20 सालों में ये सभी पीएसी से सिविल पुलिस में गए थे। पीएसी में कॉन्स्टेबल के पद से ये सभी सिविल पुलिस में गए थे।
सिविल पुलिस में प्रमोशन पाकर ये हेडकॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर बन गए थे। हालांकि, मामले में एडीजी स्थापना ने दावा किया था कि किसी भी कर्मचारी का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। अपने बैच के मुताबिक सभी पुलिसकर्मियों को सीनियॉरिटी मिलेगी।
जवानों को प्रोन्नत करने के आदेश
इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंची तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए सभी जवानों को प्रोन्नत करने और ज़िम्मेदार अफ़सर के खिलाफ एक्शन लेने के आदेश दिए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी को दिये निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताते हुए डीजीपी को निर्देश दिया कि इन सभी 900 जवानों को तुरंत प्रमोशन दिया जाए। साथ ही शासन को दिए निर्देश में सीएम ने कहा कि जिस अधिकारी ने बिना सरकार के संज्ञान में लाए यह फैसला लिया, उसके खिलाफ जांच कर रिपोर्ट दें और सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें: NCB के सामने पेश हुईं दीपिका पादुकोण, पांच सदस्यीय टीम कर रही है सवाल
यह भी पढ़ें: आईपीएल-13: आज होगी अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर
यह भी पढ़ें: WHO की चेतावनी- दुनियाभर में 20 लाख तक पहुंच सकता है कोरोना से मौतों का आंकड़ा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)