CM योगी ने किया तीन विश्न रिकार्ड बनाने वाले भव्य कुंभ का समापन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजयपाल राम नाईक मंगवार को भव्य कुम्भ के समापन समारोह में प्रयागराज पहुंचे। गंगा पपंडाल में आयोजित समारोह में सीएम संग डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सुरेश खन्ना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कुंभ मेले को सुरक्षित बनाने और हर दिन श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा में मुस्तैद रहने वाले पुलिसकर्मियो की प्रशसना की, और उनकी कार्यशैली के लिए यूपी डीजीपी ओपी सिंह की सराहना करते हुए उनको सम्मानित किया।
देश में कुंभ 2019 याद किया जायेगाःसीएम योगी
तीन विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले प्रयागराज के भव्य व दिव्य कुंभ का राज्यपाल राम नाईक के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज औचपारिक समापन किया। मुख्यमंत्री कुंभ के समापन समारोह में शामिल होने गंगा पंडाल पहुंचे, जहां उन्होंने अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों और कुंभ के प्रबंधन में लगे अधिकारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कुम्भ मेला पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करते हुए इनका निर्देशन कर रहे डीजीपी ओपी सिंह को सम्मानित किया।
अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी और सुरक्षित कुंभ के लिए डीजीपी सम्मानित
बता दें की सर्वाधिक भीड़ प्रबंधन, सबसे बड़ी स्वच्छता मुहिम, एक साथ सर्वाधिक शटल बसों के संचलन और सामूहिक पेंटिंग अभ्यास के लिए इस कुंभ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। 15 जनवरी मकर संक्रांति से चार मार्च तक चले दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या भी रिकार्ड रही। यह पहला कुंभ रहा जिस दौरान कैबिनेट की बैठक भी वहां हुई। अपनी कैबिनेट सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम स्नान किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)