यूपी की पहली डबल डेकर बस को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी…

0

राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार की सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने ”आकांक्षा हाट” का शुभारंभ किया है. इसके साथ ही यूपी की पहली डबल डेकर बस इलेक्ट्रिक (ईवी) को भी रवाना किया गया है. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा है कि, ”आकांक्षा हाट का उद्देश्य प्रदेश की स्थानीय कला, शिल्प और हस्त शिल्प को बढावा देना है. यहां के कारीगरों को नया मंच और रोजगार के अवसर प्रदान करना है. यह हाट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ करेगा और साथ ही मेक इन यूपी को बढावा देगा.”

”ईवी बसों से यातायात में होगा सुधार” – सीएम योगी

वहीं ईवी बसों के शुभारंभ को लेकर सीएम योगी ने कहा है कि, प्रदेश की पहली डबल डेकर बस से यातायात में सुधार होगा, वहीं यह बसें पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगी. इलेक्ट्रिक होने की वजह से यब बस प्रदूषम कम करने में सहायक होगी. वहीं आने वाले समय में प्रदेश के दूसरे प्रमुख शहरों में भी ऐसी बसें चलाई जाएंगी.

10 नवंबर से सड़को पर दौडेगी डबल डेकर बसें

वहीं बता दें कि, आज सीएम योगी ने डबल डेकर बसों को हरी झंडी दिखा उनका शुभारंभ कर दिया है, इसके साथ ही कल यानी 10 नवंबर से राजधानी लखनऊ की सड़को पर डबल डेकर बसें आम जनता के लिए दौड़ना शुरू हो जाएंगी. वहीं डबल डेकर ईवी बसों का चार्जिंग प्वाइंट विराज खंड बस स्टॉपेज के पास बनाया गया है, बता दें कि बीते कुछ दिन पहले ट्रायल रन के जरिए टेक्निकल टीम ने पूरी रूट का जायजा लिया था. वहीं यात्री बस के पीछे गेट से चढ़ेंगे और आगे के गेट से उतर सकेंगे. इसके अलावा पहली मंजिल पर पहुंचने के बाद अंदर करीब आठ सीढ़ियां चढकर दूसरी मंजिल पर पहुंचा जा सकेगा.

एयरपोर्ट से कमता तक 40 रुपये होगा किराया

एयरपोर्ट- ट्रांसपोर्टनगर- 20 रुपये
रमाबाई मैदान-20 रुपये
उतरेटिया- 25 रुपये
अवध शिल्पग्राम- 30 रुपये
अहिमामऊ- 35 रुपये
सूडा ऑफिस- 35 रुपये
इकाना स्टेडियम – 35 रुपये
कमता बस स्टेशन- 40 रुपये

बता दें कि, लखनऊ में पहली बार इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस चलने जा रही है, यह सिटी बस कमता से लेकर एयरपोर्ट तक चलेगी. इस दौरान बस करीब 30 किलोमीटर के रूट में बस का न्यूनतम किराया 12 रुपये और अधिकतम किया 45 रुपये होगा. बस दिन में करीब 500 से अधिक लोग इस बस में सफर कर सकेगे. बस में 65 सीटें दी गयी है, साथ ही इस बस से शून्य प्रदूषण होगा क्योकि यह बस इलेक्ट्रिक बस है.

Also Read: ”राहुल गांधी तो क्या उनके पापाजी भी धारा 370 को नहीं हटा सकते”- भजन लाल शर्मा

क्या रहेगा रूट ?

कमता तिराहा, हैनीमैन, हुसड़िया, गोमतीनगर विस्तार, इकाना स्टेडियम, अहिमामऊ चौराहा, लुलु मॉल, अवध विहार योजना, वृंदावन योजना, रायबरेली रोड मोड़, ट्रांसपोर्ट नगर मोड़ से अमौसी स्थित दो नंबर बगिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More