लखनऊ: पूरी तरह से तैयार है उत्तर भारत का सबसे बड़ा लुलु मॉल, CM योगी और राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

0

यूपी की राजधानी लखनऊ में उत्तर भारत का सबसे बड़ा लुलु मॉल पूरी तरह से तैयार है. नोएडा की तर्ज पर बनालुलु मॉल सोमवार को आम लोगों की खरीददारी के लिए खोल दिया जाएगा. रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी आदित्यनाथ लुलु मॉल का उद्घाटन करेंगे.

Image

लखनऊ में स्थापित लुलु मॉल का निर्माण सुशांत गोल्फ सिटी में शहीद पथ पर करीब 22 लाख वर्गफीट में किया गया है. इसका मुख्य आकर्षण यहां बना प्रदेश का सबसे बड़ा हाइपर मार्केट और गेमिंग जोन है. इसके अलावा शादियों की खरीदारी के लिए वेडिंग एरीना और मनोरंजन के लिए 11 पीवीआर स्क्रीन का सुपरप्लेक्स भी यहां तैयार किया गया है.

Image

लुलु मॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में यूपी में लुलु समूह के क्षेत्रीय निदेशक जयकुमार गंगाधरन ने बताया कि लोगों के खरीदारी व मनोरंजन के अनुभव को शानदार बनाने के लिए शॉपिंग मॉल अब तैयार है. यहां अंतरराष्ट्रीय मानकों व सुविधाओं के साथ देश-विदेश के ब्रांड के सामान की खरीदारी की जा सकेगी. मॉल के अंदर 11 पीवीआर स्क्रीन, 15 रेस्त्रां, 25 आउटलेट के साथ 1600 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ बना फूडकोर्ट भी है. यहां 3000 वाहनों की पार्किंग क्षमता है. वहीं, 50 हजार लोग एक साथ यहां शॉपिंग कर सकते हैं.

Image

लुलु मॉल लखनऊ के महाप्रबंधक समीर वर्मा ने बताया कि पर्यटकों को शटल सेवा उपलब्ध कराए जाने पर भी कंपनी विचार कर रही है. यहां ग्रोसरी से लेकर फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स, होम डेकोर का सामान भी मिलेगा. यह लुलु समूह का पांचवां शॉपिंग मॉल है. लखनऊ के मॉल को बनाने की घोषणा इंवेस्टर्स समिट में हुई थी. इसे कोविड के बाद भी न्यूनतम समय में पूरा कर दिया गया है.

Image

कंपनी के सीईओ व निदेशक लुलु समूह इंडिया निषाद एमए ने बताया कि अब प्रयागराज और वाराणसी में भी नए शॉपिंग मॉल पर कंपनी काम कर रही है. रिटेल प्रोजेक्ट्स के अलावा लुलु समूह ने फूड प्रोसेसिंग हब की भी घोषणा की गई है. करीब 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन है. प्रेसवार्ता में नोमान अजीज अहमद शकूर महाप्रबंधक, अनंतराम निदेशक, नंदकुमार विजयन निदेशक मार्केटिंग व कम्युनिकेशन, शिबू फिजिप्स निदेशक मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More