UPBoardResult : टॉप-10 छात्रों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो चुके हैं। टॉपर्स और इसमें पास हुए छात्रों को सीएम योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। इसी के साथ योगी आदित्यनाथ ने नकल पर सख्ती बरतने पर आयोजकों को भी बधाई दी है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यूपी बोर्ड की नकल विहीन परीक्षा के बावजूद बेहतर परिणाम देने वाले हाई स्कूल और इंटर के सभी प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई देता हूं। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।’
टॉप 10 छात्रों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी
सीएम योगी ने मेरिट में आने वाले टॉप 10 छात्रों को सम्मानित करने की घोषणा की है। उन्होंने आगे कहा, ‘रेकॉर्ड समय एक महीने में ही हाई स्कूल और इंटर की नक़ल विहीन परीक्षाएं कराने के साथ सबसे कम समय में परिणाम जारी कराने के लिए परीक्षा आयोजन से जुड़े सभी लोगों को भी बधाई देता हूं।’
Also Read : UPBoardResult 2018 : यूपी बोर्ड ने जारी किया परिणाम, ये हैं टॉपर्स…
10 वीं में अंजलि और 12वीं में रजनीश-आकाश रहे अव्वल
बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में इस बार इलाहाबाद के बृज बिहारी स्कूल की अंजलि वर्मा ने टॉप किया है। उन्होंने 578 अंक पाकर 10वीं में टॉप किया है। अंजलि को कुल 96.13 पर्सेंट मार्क्स मिले हैं। वहीं, यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। उन्हें कुल 466 अंक मिले हैं। रजनीश और आकाश को 93.20 फीसदी मार्क्स मिले हैं।
11 लाख से ज्यादा ने छोड़ी थी परीक्षा
10वीं की परीक्षा में कुल 75.16 पर्सेंट छात्र पास हुए हैं। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 72.43 पर्सेंट छात्र पास हुए हैं। इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 36,56,272 छात्रों ने अप्लाई किया था जिसमें से कुल 22,76,445 छात्र पास हुए हैं। हालांकि पिछले साल के मुकाबले 10वीं का रिजल्ट 6% और 12वीं का रिजल्ट 10% कम रहा है। गौरतलब है कि नकल पर सख्ती के चलते इस बार 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी।