यूपी में अब और भी सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश
उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में साप्ताहिक बंदी को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी बाजारों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार व रविवार को ही रहेगी। राज्य में प्रत्येक शनिवार और रविवार को स्वच्छता, सेनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
साप्ताहिक बन्दी सख्ती से लागू कराने के निर्देश
इन कार्यों से जहां कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिल रही है, वहीं संचारी रोगों पर भी प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारियों को बाजारों की साप्ताहिक बन्दी सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं।
मेडिकल टेस्टिंग के कार्य को पूरी तेजी से संचालित करने के निर्देश
वहीं सीएम ने कोविड-19 के 50 लाख 80 हजार से अधिक टेस्ट किए जाने पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने मेडिकल टेस्टिंग के कार्य को पूरी तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए मेडिकल टेस्टिंग के साथ-साथ सर्विलांस, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और डोर-टू-डोर सर्वे की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश
इसके अलावा सीएम ने राजधानी लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर और शाहजहांपुर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: दावा : अब कोरोना का इलाज सिर्फ 72 घंटे में, जल्दी मिलेगी इस महामारी से मुक्ति !
यह भी पढ़ें: UP: कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना ने तोड़ा दुनिया का रिकॉर्ड, एक दिन में मिले अब तक के सबसे अधिक मरीज