फिल्म सिटी के लिए लगी मात्र एक बोली, CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट का दोबारा निकलेगा टेंडर
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में विकसित होने वाली सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी के लिए निकाले गए टेंडर में सिर्फ एक कंपनी ने टेंडर डाला है. जानकारी के मुताबिक, फीस न जमा करने पर यह टेंडर स्वीकार नहीं किया गया. बुधवार यानि 6 जुलाई को लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग होगी इसके बाद तय होगा कि दोबारा टेंडर कब निकलेगा.
यीडा के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी विकसित की जानी है. फिल्म सिटी को तीन चरणों में विकसित किया जाना है. यीडा विकासकर्ता कंपनी की तलाश के लिए ग्लोबल टेंडर निकाले थे. जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून थी. फॉक्स स्टूडियो, कंसोर्सियम में शामिल यूनिवर्सल स्टूडियो, एलएंडटी समेत चार कंपनियों ने टेंडर खरीदे थे, लेकिन एक ही कंपनी ने टेंडर जमा किए हैं. तकनीकी निविदा खोली गई पर फीस जमा नहीं की गई थी.
10 हजार करोड़ के फिल्म सिटी प्रॉजेक्ट में फिल्म स्कूल, मीडिया इंडस्ट्रीज ऑफिस, पोस्ट प्रोडक्शन फैसिलिटी, थीम पार्क, होटल, फिल्म, टीवी, ओटीटी निर्माण से जुड़े सभी आयामों का पूरा समावेश होगा. अभिनय से लेकर फिल्म और टीवी से जुड़े सभी प्रशिक्षण देने के लिए 40 एकड़ क्षेत्र में इंस्टिट्यूट भी बनाया जाएगा.