CAA पर भ्रम फैला रही है कांग्रेस : सीएम योगी
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर वर्ग विशेष में भ्रम को दूर करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया। इस अयोजन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित यूपी के आधा दर्जन मंत्री शामिल हुए।
सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कांग्रेस का नेतृत्व नागरिकता कानून पर भ्रम पैदा कर रही है। नागरिकता कानून के बारे में भ्रम की स्थिति को दूर करने हमें आपके बीच आना पड़ा। इनके भ्रम में पड़ने की जरूरत नहीं।
आगे उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून देने का कानून है लेने का नहीं। 19-20 दिसंबर को कानून को हाथ में लेकर सार्वजिनक संपत्ति को नुकसान करने का काम जिन्होंने किया है, नुकसान की भरपाई उन्हीं से होगी।
मंदिर वहीं बनाएंगे-
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘राम लला आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे’, तारीख नहीं बताएंगे अब तारीख भी बता दी है। हमारे लिए गौरव की बात है जो कहा सो किया।
आगे उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की मर्यादा के अनुरूप भव्य मंदिर बनने जा रहा है कोई इसमें बाधा पैदा नहीं कर सकता।
राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कांग्रेस पार्टी बड़ी बाधा थी। कांग्रेस नेता ने सुप्रीम कोर्ट में फैसले के खिलाफ अर्जी दी थी।
यह भी पढ़ें: CAA के समर्थन में काशी से BJP भरेगी हुंकार, लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा
यह भी पढ़ें: मोदी के मंत्री की हुंकार, जेएनयू में कायम है कानून का राज