उद्घाटन से पहले टूटा बांध, तेजस्वी बोले भ्रष्टाचार पर चुप्पी क्यों नीतीश जी?
बिहार के भागलपुर में करोड़ों रुपये की लागत से बना बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर सिंचाई परियोजना के उद्घाटन से पहले ही बांध की दीवार टूट जाने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। वहीं, 40 साल से बन रही इस परियोजना के तहत बांध के उद्घाटन के पूर्व ही टूट जाने को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है।
बांध पर 389.31 करोड़ रुपये की लागत
बिहार और झारखंड में किसानों के लिए सिंचाई के पानी की व्यवस्था करने के लिए भागलपुर जिले के बटेश्वर स्थान में गंगा नदी पर 389.31 करोड़ रुपये की लागत से इस बांध को तैयार किया गया है।
read more ; पीएम के लिए ‘चाय की चुस्की के साथ कटलेट भी’ हैं तैयार
अब इसकी मरम्मत का कार्य जारी है
उद्घाटन के पूर्व इस परियोजना की मंगलवार को जांच की जा रही थी। इस दौरान पानी के अत्यधिक दबाव के कारण बांध (कैनाल) की एक दीवार टूट गई। अब इसकी मरम्मत का कार्य जारी है।
read more : गडकरी से बुंदेलखंड के लिए ‘विशेष पैकेज’ की मांग
पंप नहर परियोजना का उद्घाटन करना था
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को भागलपुर जाने वाले थे, जहां उन्हें करीब 40 साल बाद पूरा हुए बहुप्रतीक्षित बटेश्वर स्थान पंप नहर परियोजना का उद्घाटन करना था। बांध टूट जाने के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
read more : महलों में रहने वाले राम रहीम की ‘दिहाड़ी 20 रुपये
तेजस्वी प्रसाद यादव ने तीखी प्रतिक्रिया
इधर, परियोजना के उद्घाटन के पूर्व ही बांध टूट जाने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को ट्वीट कर कहा, “जल संसाधन विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा है। मुख्यमंत्री जी, इस विभाग के भ्रष्टाचार पर ना जाने क्यों चुप रहते हैं?”उल्लेखनीय है कि बिहार में जल संसाधन मंत्री ललन सिंह हैं, जो नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं।
read more : मुख्यमंत्री भी हैं इनके मुरीद…
ज्यादा की राशि खर्च की जा चुकी है
करीब 40 साल पूर्व इस योजना पर काम प्रारंभ किया गया था। इस योजना के शुरू हो जाने से भागलपुर में 18,620 हेक्टेयर तथा झारखंड के गोड्डा जिला की 4,038 हेक्टयर भूमि सिंचित होगी। इस योजना पर अब तक 828 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च की जा चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)