सीएम और गृह मंत्री राजनाथ होंगे मेट्रो के पहले यात्री
मेट्रो के सबसे पहने यात्री प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह होंगे।साथ ही मेट्रो की सुरक्षा के कई इंतजाम किये गये है। इस दौरान अधिकारियों ने मेट्रो और पीएसी के अधिकारियों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर स्थित डिपो और स्टेशनों का निरीक्षण किया।
राजधानी में मेट्रो का संचालन पांच सितंबर को शुरू होगा।
मंच और झंडी दिखाने के स्थान का भी निरीक्षण किया
इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। इसके चलते प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी सुरक्षा इंतजाम के साथ अन्य तैयारियों का जायजा लेने मेट्रो डिपो पहुंचे। वहां उन्होंने मेट्रो के खड़े होने, उनकी धुलाई का स्थान व दफ्तर का निरीक्षण किया। गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के आने-जाने के स्थान, मंच और झंडी दिखाने के स्थान का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा कहां-कहां कितने सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे, इस पर भी चर्चा की। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने स्टेशनों की सुरक्षा के लिए जी4एस सिक्योर सल्यूशन के 151 गार्ड तैनात करेगी।
read more : पुराने कार्ड, कलैंडर से ‘रीमिक्स’ बचा रहे है पर्यावरण
मेट्रो स्टेशन पर 54-54 सीसीटीवी लगाए गए
एलएमआरसी की तरफ से डिपो और सभी मेट्रो स्टेशन पर 54-54 सीसीटीवी लगाए गए हैं। इनकी कुल संख्या 544 है। इसके साथ ही नौ बैगेज स्कैनर, 19 डोर फ्रेम्ड मेटल डिटेक्टर और 38 हैंड हेल्ड मैटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं। मेट्रो प्रियॉरिटी रूट के आठों स्टेशनों पर तीन शिफ्ट में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। पहली शिफ्ट सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे, दूसरी दो बजे से रात दस बजे और तीसरी शिफ्ट रात 10 से दो बजे की होगी।
read more : ‘जुड़वा 2’ का गाना ‘सुनो गणपति बप्पा मोरया’ रिलीज
6 कर्मचारी समेत कुल 170 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे
मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा का नियंत्रक अधिकारी फिलहाल एसएसपी लखनऊ को बनाया गया है। मेट्रो सुरक्षा के लिए पीएसी का एक दलनायक, यूपी पुलिस व पीएसी के 33 सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर, 120 कॉन्स्टेबल, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, एंटी सैबटॉज चेक और डॉग स्क्वॉड के 16 कर्मचारी समेत कुल 170 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। मेट्रो डिपो व स्टेशनों की सुरक्षा डयूटी में लगाए गए सिविल पुलिस और पीएसी के कर्मचारी के नोडल अफसर 32वीं वाहिनी पीएसी के उप सेनानायक रामयज्ञ होंगे। इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउन्सिल (आईजीबीसी) ने लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सभी आठ स्टेशनों को प्लेटिनम सर्टिफिकेट दिया है। गुरुवार को आईजीबीसी के उप महानिदेशक रघुपति ने एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव को सर्टिफिकेट और बैच प्रदान किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)