बनारस में झूम के बरसे बादल, बारिश के बीच हुई विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती

बनारस में तीसरे दिन हुई लगातार बारिश, जलभराव से लोग हुए परेशान

0

काशी में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है. बता दें कि शनिवार की शाम में तेज बारिश हुई. बादल की गड़गड़ाहट रह रहकर सुनाई दे रही थी. बता दें कि पिछले 3 दिनों से शहर में झमाझम बारिश हुई है. अभी भी बारिश कई इलाकों में हो रही है और रात भर बारिश होने की संभावना है. वहीं शहर में भारी बारिश से जलजमाव समेत कई समस्याएं उत्पन्न होने लगी है. वहीं बारिश के दौरान ही दशाश्वमेध की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती हुई. जर्बदस्त बारिश के बीच मां गंगा की आरती निर्वाध चलती रही और भक्त आरती स्थल से डिगे नहीं. श्रद्धा से लबरेज श्रद्धालुओं ने काफी उत्साह था.

Also Read : वरिष्ठ पत्रकार और समपादक अजय उपाध्याय का गोलोकवास

जलजमाव से राहगीर हुए परेशान

शहर में हुई भारी बारिश के चलते विकास की पोल खुलने लगी है. बता दें कि शुक्रवार को मात्र एक घंटे की जोरदार बारिश में ही शहर के कई इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गईं. शनिवार को भी शहर का ऐसा ही हाल रहा. बनारस की प्रमुख चौराहा और रास्ते पर घुटने भर पानी भर गया. जलभराव से अंधरापुल पर वाहनों की गति धीमी हो गई. गाड़ियों के साइलेंसर में पानी घुसने से कई वाहन बंद हो गए. वहीं लहरतारा से भिखारीपुर फ्लाइओवर ब्रिज तक जाम लगा रहा. जलभराव के कारण लोगों को 1-2 घंटे जाम में फंसे रहना पड़ा. शहर की प्रमुख सड़कें जैसे मंडुवाडीह, गोदौलिया, महमूरगंज, पीठीकोठी, नदसेर, लहुराबीर समेत कई इलाकों में पानी भर जाने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश के बाद पानी का दबाव होने से प्लास्टिक की थैलियां मुख्य नालों और नालियों के मुख्य मार्ग में फंस जा रही है. इससे जल का प्रवाह रुक जा गया और पानी न निकलने से जलभराव की समस्या उत्पन्न रही. बारिश और रथयात्रा पर भगवान जगरनाथ की रथयात्रा मेले की तैयारियों के कारण सिगरा से कमच्छा तक भारी जाम लगा रहा. बारिश के कारण सड़को पर जलजमाव के चलते कई इलाकों पर जलजमाव की समस्या लगी रही.

100 साल पुरानी पेयजल पाइपलाइन टूटी

बता दें कि पियरी क्षेत्र में एक सप्ताह से सौ साल पुरानी पाइपलाइन टूटी है. इसके चलते दूषित जलापूर्ति हो रही है. वही क्षेत्रीय लोगो के अनुसार गली में लगे पत्थर का ढक्कन भी धंस गया है. इलाके में रहने वाले लोगों को पीने के पानी के लिये मशक्कत करनी पड़ रही है. क्षेत्र के लोगों के मुताबिक आए दिन दूषित जलापूर्ति हो रही है. जलकल से शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है. क्षेत्र के कई हिस्सो में नल से नाले का पानी आने की समस्या सुनने को मिल रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More