AMU के दो छात्र गुटों में भिडंत, कैंपस में चली गोलियां, तीन जख्मी….
गांधी जयंती की रात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दो छात्र गुटों में भयंकर भिड़त हो गई, इस दौरान हुई फायरिंग में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। ऐसे में दंगे की सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी पहुंची पुलिस ने जख्मी छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वही सामने आयी मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यह भिड़त यूनिवर्सिटी के नार्थ हॉल हॉस्टल में हुई है, साथ ही इस झगड़े में एक होम्योपैथिक डॉक्टर समेत तीन लोगों को गोली लगी है। गोली चलने की सूचना मिलते ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. वसीम अहमद, प्रॉक्टोरियल टीम और सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
जानें क्या पूरा मामला, क्यों हुई दो गुटों में भिड़ंत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 अक्टूबर की रात तकरीबन 11 बजे के करीब कुछ छात्र यूनिवर्सिटी के वीएम हॉल के पास बैठे हुए थे, तभी वहां से गुजर रहे एक छात्रों के गुट नें अचानक फायरिंग शुरू कर दी । बताया जा रहा है कि, फायरिंग करने वालों के मुंह कपड़ो से ढके हुए थे, इसके बाद कैंपस में अचानक हुई फायरिंग से भगदड़ मच गई। ऐसे गुस्से दूसरे गुट के सदस्य भी घटना स्थल पर पहुंच गए, जिसके बाद दोनों गुटों में जमकर भिड़त हुई। इसके साथ ही वहां मौजूद छात्रों के अनुसार, इस भिड़ंत के दौरान कई राउंड फायरिंग हुई है।
यूनिवर्सिटी कैंपस में झगड़ा होने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में छात्र वहां जमा हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. वसीम अहमद ने हंगामा कर रहे छात्रों को शांत कराया और आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्रों ने हंगामा बंद किया।
also read : क्यों जाति गणना नहीं कराना चाहती भाजपा …..?
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दंगे में जख्मी छात्रों को उपचार के लिए भेजवा दिया, इसके साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। इसके लिए सिविल लाइंस पुलिस ने दंगे में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उनकी तलाश में जुट गयी है।पुलिस ने छात्रों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।