राजधानी: सिटी बस व स्कूल बस की आपस में टक्कर, बच्चों में घबराहट

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में हिंदुस्तान पेट्रोलियम पम्प आशूदा राम आश्रम के पास रॉन्ग साइड से आ रही सिटी बस व स्कूल बस की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इन दोनों वाहनों की आपस में टक्कर होने के तुरंत बाद ही पीछे से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी भी आकर इसमें भिड़ गई।

सभी लोग सुरक्षित 

बताया जा रहा है कि स्कूल बस में लगभग आधा दर्जन बच्चे सवार थे, जो फिलहाल सुरक्षित हैं। लेकिन हादसे में स्कूल बस का चालक घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक सिटी बस में बैठी सवारियां व फॉर्च्यूनर कार में सवार दो लोगों को किसी भी तरह की कोई हानि नहीं पहुंचीं है।

यह भी पढ़ें : प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में व्यापारी संगठनों ने थामा ‘आप’ पार्टी का दामन

चालक का इलाज जारी  

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक नहरिया चौराहे से बंगला बाजार की ओर रॉन्ग साइड बस लेकर जा रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। जिसमें कई लोगों की जान जा सकती थी। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह की कोई जान माल की हानि नहीं हुई है। फिलहाल घायल स्कूल बस के चालक का इलाज जारी है।

फरार चल रहे 11 अभियुक्त गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने बीती रात्रि वांछित में थाना चिनहट से एक, मोहनलालगंज से दो, गोसाईगंज से दो, नगराम से एक, बाजारखाला से एक एवं एनबीडब्लू में थाना इटौंजा से एक, पारा से एक, नाका से दो अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More