नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली में फैली हिंसा ने अब देश के दूसरे हिस्सों को भी अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है। रविवार को जामिया मिलिया के छात्रों पर पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। देर रात तक छात्रों का प्रदर्शन चलता रहा। छात्रों के विरोध को देखते हुए कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
सिंहद्वार पर छात्रों का प्रदर्शन-
दिल्ली में छात्रों पर लाठीचार्ज की खबर जैसे ही बीएचयू कैंपस पहुंचीं, माहौल गरम होने लगा । कुछ देर में ही आइसा के कार्यकर्ता हाथों में तख्ती और बैनर लेकर अपने-अपने हॉस्टल से बाहर निकल आये और नारेबाजी शुरु कर दी। छात्रों का दल कैंपस के मेनगेट पहुंचा और धरने पर बैठ गया। यहां पर काफी देर तक नारेबाजी होती रही। किसी तरह के संभावित हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी फोर्स बुला ली गई। छात्र लगातार दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
नागरिकता बिल के खिलाफ दिल्ली में लाठीचार्ज-
नागरिकता बिल के खिलाफ पूरे देश का माहौल गरम है। नार्थ ईस्ट के राज्यों के अलावा दिल्ली में भी हिंसा की आग फैली हुई है। दिल्ली के जामिया मिलिया कॉलेज में छात्र पिछले कुछ दिनों से इस कानून का विरोध कर रहे हैं। रविवार को ये आंदोलन हिंसक हुआ तो दिल्ली पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। शहम से से ही लाठीचार्ज से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।
यह भी पढ़ें: फिरोज खान ने SVDV से दिया इस्तीफा, अब कला संकाय में पढ़ाएंगे संस्कृत
यह भी पढ़ें: वाराणसी : BHU में पोस्टर वार शुरू, गैर हिंदुओं को लेकर लगे पोस्टर