नागरिकता संशोधन विधेयक संसद से पास, कोर्ट में चैलेंज कर सकती है कांग्रेस
नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 संसद में पारित हो गया है। राज्य सभा ने बुधवार रात इस विधेयक को मंजूरी दी। विधेयक के समर्थन में 125 और विरोध में 105 सदस्यों के मत पड़े।
सदन ने विधेयक को मंजूरी देते समय विपक्षी दलों के संशोधनों को खारिज कर दिया।
कांग्रेस जा सकती है कोर्ट-
संसद के दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने के बाद भी कांग्रेस हार मानने वाली नहीं है।
संसद में बिल का भारी विरोध करने के बाद अब कांग्रेस इस बिल को कोर्ट में ले जाने की तैयारी कर रही है।
लोकसभा में पास हुआ बिल-
यह विधेयक लोक सभा में सोमवार को पारित हुआ था।
लोकसभा में 311 सदस्यों ने इस के पक्ष में और 80 सदस्यों ने विरोध में मतदान किया था।
बनेगा कानून-
नागरिकता संशोधन विधेयक को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई है।
अब विधेयक पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होंगे जिसके बाद यह कानून बन जाएगा।
उससे पहले कांग्रेस इस बिल को कोर्ट में चैलेंज करने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: और इस तरह आधी रात को पास हुआ नागरिकता संशोधन विधेयक 2019
यह भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन विधेयक पर बोले राहुल गांधी- पूर्वोत्तर के ‘नस्लीय सफाए’ की कोशिश