रंग पर्व की आस्था में काशी हुई सराबोर, हरिश्चंद्र घाट पर बाबा मशान नाथ संग चिता भस्‍म की होली

0

औघड़दानी भगवान शिव की नगरी काशी में परंपराएं भी अनोखी और रोचक हैं। एक ओर पूरा देश होली की तैयारियों में जुटा है तो दूसरी ओर भूत भावन भगवान शिव की नगरी काशी में चिता भस्‍म की होली से रंगपर्व की आस्‍था गुलजार है।

भक्तों को मिली होली खेलने की अनुमति-

Chita Bhasma Holi

वैसे तो महाशिवरात्रि पर काशी में बाबा विश्‍वनाथ के विवाह के बाद से ही होली की परंपरा का विधान है। लेकिन, बाबा का गौना रंगभरी एकादशी के दिन होने के बाद बाबा विश्‍वनाथ अपने भक्‍तों को होली के हुड़दंग की अनुमति देते हैं तो काशी पूरी तरह होलियाने मूड में आ जाती है। होली के हुड़दंग की अनुमति मिलते ही भूतभावन भगवान शिव के गण भूत प्रेत पिशाच भी महाश्‍मशान की चिता संग चिता भस्‍म की होली खेलते नजर आए।

बाबा मसान नाथ की निकली शोभायात्रा-

Chita Bhasma Holi

काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार 24 मार्च को बाबा कीनाराम स्थल रविंद्रपुरी से बाबा मसान नाथ की परंपरागत ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। यह बाबा कीनाराम स्थल से आईपी विजया मार्ग होते हुए भेलूपुर थाना सोनारपुरा होते हुए हरिश्चंद्र घाट स्थित सुप्रसिद्ध बाबा मशान नाथ स्थल पर पहुंची। यहां पर चिता भस्‍म की होली खेल रंगभरी के बाद बाबा का आशीर्वाद लेकर होली की परंपरा का निर्वहन किया।

गगनभेदी जयकारों संग भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ खेली होली

Chita Bhasma Holi

शोभायात्रा में बग्‍घी, जोड़ी, ऊंट, घोड़ा तथा ट्रक पर शिव तांडव नृत्य करते भक्तजन तथा नर मुंड की माला पहने श्रद्धालु जन बाबा मशान नाथ का जयकारा लगाते रहे। जय हर हर महादेव का गगनभेदी जयकारा रास्‍ते भर लगता रहा तो इस पूरे यात्रा के दौरान शामिल भक्तगणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रखा। बनारसी मस्ती में सराबोर श्रद्धालु भक्तजनों ने पूरी निष्ठा व हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।

यह भी पढ़ें: वाराणसी के एडीजी बाथरूम में गिरकर हुए घायल, सिर और पैर में लगी चोट

यह भी पढ़ें: होली पर वाराणसी के गंगा घाटों से नही चलेंगी नाव, गंगा स्नान पर रहेगी बंदिशें, धारा 144 भी होगा लागू

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More