अमेरिका के साथ चीन कोरियाई प्रायद्वीप पर समन्वय को तैयार
चीन कोरियाई प्रायद्वीप (Korean peninsula) में परमाणु मुद्दे पर बढ़ रहे तनाव को कम करने के लिए और इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अमेरिका के साथ समन्वय करने को तैयार है। मीडिया रिर्पोट के मुताबिक, चीन के स्टेट काउंसलर यांग जिएची ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भी कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए चीन से सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है।
Also read : सलमान : ‘ट्यूबलाइट’ में लक्ष्मण के रोल में ये कलाकार हो सकते थे
यांग ने बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को ट्रंप के लिए भेजी शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि अप्रैल में शी की ट्रंप के साथ फ्लोरिडा में बैठक के बाद से दोनों देशों के संबंधों में विकास हुआ है।
यांग ने कहा कि चीन सहयोग बढ़ाने, उच्चस्तरीय विचार-विमर्श बनाए रखने, आपसी लाभप्रद सहयोग को विस्तृत करने और आपसी सम्मान के आधार पर उचित तरीके से मतभेदों को सुलझाने के लिए अमेरिका के साथ काम करने का इच्छुक है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)