अरुणाचल के आसफिला में सेना के पैट्रोलिंग से चीन को आपत्ति

0

डोकलाम के बाद अब अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के बीच विवाद की स्थिति बन सकती है। रणनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील अरुणाचल प्रदेश के आसफिला क्षेत्र में भारतीय सेना(Indian Army) की पट्रोलिंग को चीन ने अतिक्रमण करार दिया है और इस पर आपत्ति जताई है। हालांकि भारतीय सेना की ओर से चीन की इन आपत्तियों को खारिज कर दिया गया है। एक आधिकारिक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बीते 15 मार्च को ‘बॉर्डर पर्सनेल मीटिंग’ के दौरान चीनी पक्ष की ओर से यह बात उठाई गई थी, जिसे भारतीय सेना(Indian Army) ने खारिज कर दिया है।

सैनिकों के पैट्रोलिंग पर चीन को आपत्ति

भारतीय सेना ने कहा कि यह इलाका अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबानसिरी जिले में है और भारतीय सैनिक अकसर यहां पट्रोलिंग करते रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीनी पक्ष ने इस इलाके में भारतीय सैनिकों की पट्रोलिंग को अतिक्रमण करार दिया, जिस पर भारतीय सेना ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई। सूत्र ने कहा, ‘आसफिला में पट्रोलिंग का चीन की ओर से विरोध किया जाना आश्चर्यजनक है।’ उन्होंने कहा कि उल्टे चीनी सैनिक इस इलाके में अकसर घुसपैठ करते रहते हैं और भारतीय सेना ने इसे गंभीरता से लिया है।

अरुणाचल के एक बड़े हिस्से पर चीन कर रहा दावा

बॉर्डर पर्सनेल मीटिंग के तहत दोनों पक्ष अतिक्रमण की किसी भी घटना के लिए अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि अरुणाचल में वास्तविक सीमा रेखा को लेकर चीन और भारत के अलग-अलग दावे हैं। यहां तक कि अरुणाचल के तवांग इलाके के बड़े हिस्से पर चीन अपना दावा जताता रहा है। मीटिंग के दौरान चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के प्रतिनिधिमंडल ने आसफिला में भारतीय सैनिकों की सघन पट्रोलिंग का विरोध करते हुए कहा कि ऐसे उल्लंघन किए जाने से दोनों पक्षों के बीच तनाव में इजाफा हो सकता है।

Also Read : सलमान को मुस्लिम होने की मिली सजा : पाकिस्तान

चीन के विरोध के बाद भी भारतीय सेना करेगी पैट्रोलिंग

चीनी सेना के विरोध को पुरजोर तरीके से खारिज करते हुए भारतीय सेना ने कहा कि हमारे सैनिक उस इलाके में पट्रोलिंग करते रहेंगे। सेना ने कहा कि हमें भारत और चीन के बीच वास्तविक सीमा रेखा के बारे में पूरी जानकारी है और हम दोनों देशों की सीमा को समझते हैं। इस इलाके में चीन और भारत के बीच अपनी सीमाओं को लेकर मतभेद हैं।

सूत्रों ने कहा कि चीनी सेना विशेषतौर पर आसफिला सेक्टर में 21, 22 और 23 दिसंबर को हुई भारी पट्रोलिंग को लेकर आपत्ति जताई। इसके बाद चीन और भारत के सैनिकों ने सीमा पर तनाव की स्थिति से निपटने के लिए मीटिंग बुलाई। चीन और भारत के बीच 5 बॉर्डर पर्सनेल मीटिंग पॉइंट्स हैं- अरुणाचल प्रदेश में बम ला और किबिथू, लद्दाख में दौलत बेग ओल्डी और चुशुल और सिक्किम में नाथू ला।

नवभारत टाइम्स

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More