आतंकी हमले में हुई दादा की मौत, जवानों ने ऐसे बचाई मासूम पोते की जान

Child rescued

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हुए आतंकी हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया। जबकि तीन जवान घायल हुए हैं। इस आतंकी हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई है। वहीं इस घटना से जुड़ी एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने सभी को रुला दिया।

jk terrorist attack

उत्तरी कश्मीर के सोपोर में बुधवार को आतंकवादी हमले में एक तीन वर्षीय बच्चे के सामने उसके दादा की मौत हो गई। घटना की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें बच्चा शव पर बैठा नजर आ रहा है। बाद में बच्चे को सेना और पुलिस के जवानों द्वारा ले जाया गया।

सोपोर में सुबह सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हुए आतंकी हमले में एक सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल की भी मौत हो गई, जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ दल पर आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी।

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला : इस्तेमाल कार में RDX लगाने वाला शाकिर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान : स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, 5 लोगों की मौत, चारों दहशतगर्द भी ढेर

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)