कांग्रेस को देश की चिंता नहीं, देश की जनता से माफी मांगे कांग्रेस – CM योगी

0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस आतंकवादियों की पैरोकार है। उसे देश हित की कतई चिंता नहीं है। उसे अपने हित के आगे देश की सुरक्षा की भी चिंता नही हैं।

अब शोहराबुद्दीन मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला आने के बाद बेनकाब कॉग्रेस देश की जनता से माफी मांगे। दरअसल, शोहराबुद्दीन मुठभेड़ कांड में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा अमित शाह को मिली क्लीन चिट के बाद भाजपा कांग्रेस के प्रति इस तरह हमलावर हुई है। इसी संदर्भ में योगी ने आज लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत भी की।

‘कांग्रेस को मांगनी चाहिए जनता से माफी’

उन्होंने आगे कहा, सीबीआई की स्‍पेशल कोर्ट ने गुजरात के सोहराबुद्दीन इनकाउंटर केस में अमित शाह जी को आरोप मुक्‍त कर दिया है। कांग्रेस को एक बार फिर अपने इस कृत्य के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कांग्रेस एक आतंकवादी के हितों के लिए लड़ रही है जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहा था।

कांग्रेस ने आतंकवादी की पैरवी करते हुए लॉबिंग कर अमित शाह को जेल भेजने का षडयंत्र किया। जबकि अमित शाह ने खुद इसकी निष्पक्ष विवेचना का अनुरोध किया। पहले हाई कोर्ट फिर सुप्रीम कोर्ट और अब सीबीआई स्पेशल कोर्ट के फैसले से यह साफ है कि देश के उभरते महानुभावों के खिलाफ कितना घटिया और शर्मनाक षडयंत्र किया।’

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बांबे हाईकोर्ट व सीबीआई की विशेष अदालत ने सोहराबुद्दीन मामले में दोषमुक्त करार दे दिया। लेकिन कांग्रेस षड़यंत्र करके उन्हें हरसंभव फंसाने की कोशिश करती रही।

इससे पता चलता है कि कांग्रेस देश के महानुभावों के खिलाफ षड़यंत्र करती है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी व मनमोहन सिंह ने अमित शाह के खिलाफ साजिश की थी। कांग्रेस आतंकियों के हितों के लिए लड़ रही थी और अमित शाह को लॉबिंग कर जेल भिजवाया। कांग्रेस देश में नया नेतृत्व उभरने ही नहीं देना चाहती थी इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह के खिलाफ साजिश करती रही है।

राफेल मामले पर भी कांग्रेस का झूठ उजागर- मुख्यमंत्री

योगी ने कहा कि सिर्फ इतना ही नहीं राफेल मामले पर भी कांग्रेस का झूठ उजागर हो गया है। ये दिखाता है कि यह पार्टी अपने राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती है। इसके लिए उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस 1984 में हुई सिखों की मौत पर षड़यंत्र कर रही है।

अमिताभ की गवाही का भी हवाला

अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष अपने मामले को तार्किक संदेह से परे साबित करने में नाकाम रहा। अदालत ने 2010 में सीबीआई के मुख्य जांच अधिकारी रहे और सोहराबुद्दीन तथा कौसर बी की हत्याओं की जांच करने वाले अमिताभ ठाकुर की गवाही का भी हवाला दिया। न्यायाधीश ने कहा कि एक तरफ ठाकुर ने आरोप पत्र में आरोप लगाया कि कुछ वरिष्ठ अधिकारियों और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जैसे नेताओं को हत्याओं से ‘राजनीतिक व मौद्रिक’ लाभ हुआ, लेकिन अदालत में उनसे पूछताछ में उन्होंने कहा कि उनके पास यह साबित करने के कोई साक्ष्य नहीं हैं कि सुनवाई का सामना कर रहे आरोपियों को इस तरह का लाभ हुआ।

सोहराबुद्दीन मामले में सभी आरोपी बरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी के करीबी हर्ष मन्दर तत्कालीन कांग्रेस सरकार के शेडो कैबिनेट के हिस्सा थे। जिनका दागदार इतिहास राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ का रहा है। कांग्रेस ने जैसे 1975 में आपातकाल लगा संविधान को कुचला था वैसे ही काला व शर्मनाक अध्याय बाद में भी कांग्रेस के साथ जुड़ा। योगी ने कहा, ‘राहुल गांधी देश के सामने इस मामले पर स्थिति स्पष्ट करें।

एक ओर वे 1984 के जनसंहार के दोषियों को प्रश्रय दे रहे हैं और दूसरी ओर वे आतंकवादियों के पैरवी करने वालों को अपने शैडो कैबिनेट में रखे थे।’ बता दें कि सोहराबुद्दीन शेख और उसके सहयोगी तुलसी राम प्रजापति के कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में सभी 22 आरोपियों को हाल में बरी करने वाली विशेष सीबीआई अदालत ने अपने विस्तृत फैसले में कहा कि जांच एजेंसी हत्याओं की मंशा बताने में नाकाम रही। विशेष सीबीआई न्यायाधीश एस जे शर्मा का 358 पृष्ठ का फैसला सोमवार को उपलब्ध कराया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More