CM योगी ने दिया मेरठ को नये साल का तोहफा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मेरठ को बड़ी सौगात दी। उन्होंने मोहीउद्दीन पुर चीनी मिल के क्षमता विस्तार का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम ने किसानों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में प्रदेश के गन्ना व चीनी विकास मंत्री स्वतंत्र प्रभार के साथ विधायक संगीत सोम भी मौजूद थे।
ALSO READ : सीएम योगी के दौरे से पहले बांटे कंबल, सुबह वापस ले गए
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल प्रांगण में मिल की क्षमता वृद्धि के बाद पूजन व हवन के साथ मिल के पेराई कार्य का उदघाटन किया। प्रदेश राज्य चीनी निगम की मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल की क्षमतावृद्धि की गई है।अब यह मिल 3500 टन गन्ना प्रति दिन पेराई करेगी। मिल प्रांगण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए आज लोगों की भारी भीड़ जुटी।
also read : लालू की सजा से पहले बोले जज, ‘ओपन जेल रहेगी ठीक…क्योंकि
सीएम की जनसभा में जनता के बेकाबू होने पर एसएसपी मंजिल सैनी ने कुर्सी पर चढ़े लोगों को उतारा। इस भीड़ को नियंत्रित करने को मंजिल सैनी ने मोर्चा संभाला।
सभा स्थल के बाहर धरने पर बैठ गईं
मेरठ मोहीउद्दीन पुर चीनी मिल के क्षमता विस्तार के लोकार्पण व शिलान्यास के साथ किसानों के सम्मान कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा में बड़ी संख्या में मौजूद मुस्लिम महिलाओं ने गले में भाजपा के पट्टे डाल रखे थे। इससे पहले मोहीउद्दीनपुर चीनी मिल के क्षमता विस्तार लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल के पास पुलिस ने मिड डे मील महिला कर्मचारियों को रोका तो वह सभी सभा स्थल के बाहर धरने पर बैठ गईं।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)