यदि तमिल लोग एक सुर में बोले तो उनकी भाषा और संस्कृति को सभी पहचानेंगे- चिदंबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भाषा को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि तमिल लोग एक साथ खड़े हो जाएं और एक सुर में अपनी आवाज उठाएं तो लोग उनकी भाषा और संस्कृति की महानता को पहचानेंगे। बता दें कि INX मीडिया केस में तिहाड़ जेल बंद चिदंबरम का बयान उनके परिवार द्वारा ट्वीट कर कहा।
पीएम मोदी ने किया था भाषा का जिक्र
आपको बताते चलें कि चिदंबरम का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी भारतीय भाषाओं का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि देश की विभिन्न भाषाएं हमारे लोकतांत्रिक समाज की अहम पहचान हैं। मोदी ने इस दौरान तमिल दार्शनिक कनियन पुंगुद्रनार का भी जिक्र किया था।
यह भी पढ़ें : उन्नाव रेप कांड : कोर्ट ने एपल कंपनी से मांगी कुलदीप सेंगर की लोकेशन
अमित शाह का बयान हो गया था विवादित
आपको बताते चलें कि पीएम मोदी पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भाषा की महत्ता पर बोलते रहे हैं। हालांकि, कुछ ही समय पहले सरकार में गृहमंत्री अमित शाह के हिंदी दिवस पर दिए गए एक बयान पर विवाद हो गया था।
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बयान में कहा था कि, ‘स्वतंत्रता सेनानी भी देश में एक भाषा की जरूरत समझते थे, ताकि विदेशी भाषाओं को जगह न मिले। इसीलिए उन्होंने राजभाषा की कल्पना की और इसके लिए हिंदी को स्वीकार किया’।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)