सर्व सेवा संघ का चैप्टर क्लोज, बिल्डिंग हो रही जमींदोज

मशक्कत के बाद भी गांधीवादी नहीं बचा पाए जमीन

0

वाराणसी। राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ परिसर की बिल्डिंग को आज जमीदोंज किया जा रहा है ।22 जुलाई को जिला प्रशासन की तरफ से सर्व संघ की बिल्डिंग को खाली कराया गया था। जिला प्रशासन की टीम बिल्डिंग को जमींदोज करने के लिए सुबह 8 बजे से ही 8 बुलडोजर लेकर सर्व सेवा संघ की बिल्डिंग में पहुंची जिसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू किया गया। विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। सर्व सेवा संघ के 8 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। सर्व सेवा संघ भवन को खाली कराने के बाद एडीएम सिटी के साथ कई थानों की फोर्स राजघाट पहुंची। भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम की गाड़ियां भी मौजूद रहीं। प्रशासनिक अधिकारियों ने भवन में रहने वालों को परिसर खाली कराने के बाद आज रेलवे का बुलडोजर चला। सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष राम धीरज से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग 8.07 एकड़ में यह पूरी जमीन है लगभग 18 से 20 बिल्डिंग हैं जिनको रेलवे बल द्वारा बुलडोजर लगाकर तोड़ा जा रहा है।

 

22 जुलाई को खाली कराया गया था बिल्डिंग

सर्व सेवा संघ की बिल्डिंग को 22 जुलाई को खाली कराया गया था । बिल्डिंग को खाली कराने के बाद रेलवे के अधिकारियों के सामने बिल्डिंग को सील करके चाबी रेलवे को हैंडओवर कर दिया गया था। जिसके बाद कल भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत, एनसीपी नेता बृंदा करात समेत कई नेताओं ने सर्व सेवा संघ के खिलाफ हो रही कार्यवाही पर अपना समर्थन गांधीवादी नेताओं को दिया था।आज बिल्डिंग के धवस्तीकरण की कार्यवाही चल रही है। आज से नामों निशान मिट जाएगा सर्व सेवा संघ की इमारत का।

8 बजे से शुरू हुआ ध्वस्तीकरण

राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ की बिल्डिंग के धवस्तीकरण की कार्यवाही सुबह 8 बजे से शुरू हुआ अभीतक 20 बिल्डिंग ध्वस्त कर दी गई है। 20 बिल्डिंग पर बुलडोजर चल चुका है। सर्व सेवा संघ के कंपाउंड में कुल 80 मकान बने हुए हैं।इनमें गांधी विचारधार वाले लोग रहते थे। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का विरोध कर रहे 10 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर जताया विरोध

कांग्से नेता जयराम रमेश ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम के संसदीय क्षेत्र में गांधी, जेपी,लाल बहादुर शास्त्री जैसे महापुरुषों के विरासत पर बुलडोजर चलाना शर्मनाक है।गांधी के विरासत को हड़पने का प्रयास पहले वर्धा में हो चुका है।वाराणसी के सर्व सेवा संघ को हड़पकर पूंजिपतियों को देने की तैयारी है।बीजेपी बेशर्मी की सारी हदें पार कर रही है। काशी में हो रहे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का विरोध महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने ट्वीट कर विरोध जताया है।बता दें कि सर्व सेवा संघ ने बील्डिंग बचाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी लेकिन कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दिया कि पहले आप लोअर कोर्ट में अपील कीजिए।लोअर कोर्ट में याचिका अभी लगाया ही गया तबतक ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दिया गया।

Also Read : धारा 3 A को हटाकर दिल्ली सेवा बिल बना कानून, जानिए क्या है धारा 3 A ?

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More