“ऊर्जा की दिशा में परिवर्तन, भारत ने Solar Energy से दी जलवायु को चुनौती …

0

समय के साथ बदलाव बहुत जरूरी होता है और इस बदलाव के साथ आगे बढ़ पाना बहुत मुश्किल। ऐसे में आज़ादी की लड़ाई लड़ रहे भारतीयों को महात्मा गांधी ने समय को लेकर बहुत बड़ी सीख दी थी। उन्होंने कहाँ था कि ‘समय के पट खुलते ही ज़िंदगी की बड़ी उदासियाँ खत्म होती है’। अपनी किताब The story of my experiments with Truth में गांधी ने इन लाइनों के बारें में अच्छे से उल्लेख क्या था। आज बदलाव की बात इस वजह से हो रही है क्यूंकि भारत मे अब सोलर से बनी हुई बिजली को लेकर दौड़ तेज़ हो चुकी है।

Renewable Energy के इस्तेमाल मे भारत ने 2023 में अपना नाम नए सिरे पर दर्ज कराया। 56.8 पर्सेन्ट की Renewable Energy के आउट्पुट सोर्स के साथ यह एक बहुत बड़ा अचीव्मन्ट भारत के लिए है। पीएम सूर्योदय योजना के तहत करीब 1 करोड़ घरों मे सोलर पैनल से बिजली उत्पादन को लेकर भारत ने यह साबित कर दिया कि हमारा देश Climate Friendly और Clean Future की तरफ बढ़ रहा है।

मिडल क्लास परिवारों के लिए सोलर एनर्जी बहुत बड़ी सैविंग की तरह साबित हो रही है। 3kw पर 78,000 रुपए की सब्सिडी, 2kw पर 60,000 रुपए की सब्सिडी के साथ अब हर एक आदमी के लिए अपने घरों मे सोलर लगाना बहुत आसान हो चुका है। 56.8 पर्सेन्ट की Renewable Energy के आउट्पुट सोर्स मे सबसे बाद योगदान सोलर एनर्जी का ही है। जनवरी के महीने मे करीब 90 लाख सोलर पैनल घरों मे इंस्टॉल किए गए, जोकि भारत के हिसाब से एक बहुत बड़ा नंबर है।

Climate Change से उभरने के लिए यह एक बहुत बड़ा स्टेप है जिससे देश को एक बेहतर कल के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है। देश ने सूर्य ऊर्जा, हवा और अलग-अलग नवीनीकरण स्रोतों को प्राथमिकता देकर कार्बन उत्सर्जन कम करने का लक्ष्य ठाना है। Renewable Energy के स्रोतों को बढ़वा देकर एक Renewable एनर्जी वाली Economy पर फोकस किया जा रहा है।

सोलर एनर्जी से गाँव के हर घर तक बिजली का संकल्प

68 प्रतिशत लोग यानि भारत की दो तीहाई जनता आज भी गाँव मे रहती है। भारत सरकार ने बढ़ते Climate Change के मुद्दे पर गौर करते हुए कई योजनाओं को शुरू किया। हर एक योजना गाँव के हर घर तक बिजली पहुचाने के लिए सशक्त है।

दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना को हरी झंडी दिखा कर गाँव के हर घर तक बिजली पहुचाने के संकल्प को पूरा किया। इन योजनाओं से बच्चों की पढ़ाई और हर घर में एक entrepreneur बनेगा। औरतों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोलर टेक्नॉलजी पर वर्क्शाप होंगी और इसके साथ ही इनकी ट्रैनिंग भी होगी।

वाराणसी: राज्‍यपाल ने लांच की योजना, डिजिटल एवं कैटरिंग दीदी करेंगी ये काम

देश का भरोसा और climate change जैसी चुनौतियों को पार करने के लिए यह बहुत बड़ा स्टेप है। देश मे ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सोलर एनर्जी को देश के बिजली का प्राइमेरी सोर्स बनाने का यह कदम सराहा जा रहा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More