नए साल पर गंगा में चलेंगी चंद्रयान और तिरंगा थीम वाली नावें, बुकिंग करा ले सकेंगे लुत्फ

0

बनारस में रविवार से ही पर्यटकों का आवागमन शुरु हो गया है. बनारस में मां गंगा के दर्शन व घाटों को निहारने के लिये अक्सर लोग नावों का सहारा लेते हैं. वहीं नए साल पर गंगा में चलने वाली नावों का अलग स्वरूप देखने को मिलने वाला है. थीम के आधार पर नावों की सजावट की जा रही है. नए साल पर काशी में आने वाले पर्यटकों को देख ज्यादा नाव और बजड़े तैयार किए गए हैं. वहीं नाविकों द्वारा मनमाना किराया वसूला जा रहा है. ज्यादा नावों के संचालन के कारण गंगा में जाम की स्थिति बन रही है.

Also Read : उत्तर-दक्षिण के लेखन विचारों पर केंद्रित रहा काशी-तमिल संगमम 2.0 का पांचवां अकादमिक सत्र

नावों में सजावट की लगी होड़

नाविकों ने बातचीत में बताया कि नावों की सजावट पर खासा ध्यान रखा जा रहा है. 31 दिसंबर से पहले ही नावों को अलग स्वरूप देने की तैयारी चल रही है. किसी पर चंद्रयान तो किसी पर फूलों की सजावट, कोई तिरंगा थीम में तो कोई बैलून से सजी दिखाई देगी. इसके अलावा नाव पर पेड़-पौधों की मदद से हरियाली भी रहेगी. इनके अलावा रात के मद्देनजर लाइटों से भी सजावट की जाएगी. भारी मांग को देखते हुए अधिकतम नाविकों ने एडवांस बुकिंग भी शुरु कर दी है.

जारी किए गए गाइडलाइंस

आगामी 31 दिसंबर और 1 जनवरी को ध्यान में रखते हुए आज दशाश्वमेध घाट स्थित जल पुलिस पर मांझी समाज व प्रशासन के बीच गोष्ठी की गई. इसके माध्यम से  आगामी 31 दिसंबर और 01 जनवरी को कुछ आवश्यक निर्देश दिये गये है.

1. घाट के उस पार रेता की तरफ़ नाव प्रत्येक दशा में शाम 5 बजे तक वापस आ जानी चाहिए.

2. नौका संचालन के दौरान कोई चालक/टूरिस्ट नाव पर किसी प्रकार का नशा करके नहीं बैठेगा.

3. संध्या 7 बजे तक नौकायन रोक दिया जाएगा.

4. नाव/ बाजड़े/ क्रूज पर किसी प्रकार की पार्टी की अनुमति नहीं होगी.

5. नौकायन और गंगा आरती के पश्चात नाविक अपनी नाव की गति धीमी रखेंगे.

6. प्रत्येक दशा में लाइफ जैकेट का उपयोग करना होगा.

इसके साथ ही किसी भी आपात स्तिथि में 7839856996/ 112 पर सूचना दें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More