पुलिसकर्मी को विभाग के एसपी और सीओ से जान का खतरा, DGP को लिखा पत्र-महकमे में मची खलबली

0

समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिस विभाग के एक पुलिसकर्मी को ही जान का खतरा है। हैरान करने वाली बात यह कि उक्त पुलिसकर्मी को यह खतरा किसी और से नहीं बल्कि अपने ही विभाग के अफसरों से है। इस संबंध में पुलिसकर्मी ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सहित अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर पुलिस अधीक्षक, सीओ सदर और तत्कालीन कोतवाल पर साजिश रचकर जान से मारने की आशंका जताई है।

पुलिसकर्मी अनिल सिंह को जान का खतरा

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चंदौली के मुगलसराय कोतवाली पर 35.64 लाख रुपये प्रत्येक माह वसूली करने की सूची को वायरल होने और विजिलेंस जांच में मामला सही पाए जाने के बाद अब पुलिसकर्मी अनिल सिंह को अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। पुलिसकर्मी अनिल का डीजीपी को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

constable

डीजीपी को लिखा पत्र, महकमे में मची खलबली

अनिल सिंह ने डीजीपी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र लिखाकर पुलिस अधीक्षक (एसपी), सीओ सदर और तत्कालीन कोतवाल शिवानंद मिश्र पर साजिश रचकर जान से मारने की आशंका जताई है। अब डीजीपी को पत्र लिखकर इस मामले से जुड़े सदर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल अनिल सिंह ने बवाल खड़ा कर दिया है और वहीं पत्र के सोशल मीडिया वायरल होने के बाद महकमे में खलबली मच गई है।

डीजीपी

बर्खास्त कराने के लिए साजिश

वायरल पत्र के अनुसार, पुलिसकर्मी ने लिखा है कि सूची को जारी करने के चलते आलाधिकारी उसे बर्खास्त कराने के लिए साजिश रच रहे हैं। पुलिसकर्मी ने सीधे तौर पर एसपी, सीओ सदर और तत्कालीन मुगलसराय कोतवाल पर जानलेवा हमला कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

इससे पहले सूची वायरल मामले में शासन की ओर से विजिलेंस की जांच में सूची के सही होने की पुष्टि की थी। इसके बाद कोतवाल शिवानंद को पहले पुलिस लाइन भेजा गया और फिर बाद में उनका तबादला लखनऊ इओडब्ल्यू में कर दिया गया।

Constable

ओछी हरकत कर रहा है हेड कांस्टेबल

इस संबंध में एसपी हेमंत कुटियाल के मुताबिक, अवैध वसूली में लिप्त होने के चलते हेड कांस्टेबल अनिल सिंह तीन बार निलंबित हो चुका है। अभी उसके खिलाफ विभागीय स्तर पर जांच चल रही है। खुद को बचाने के लिए हेड कांस्टेबल यह ओछी हरकत कर रहा है।

यह भी पढ़ें: पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों की छुट्टियां रद्द, बढ़ाया गया ड्यूटी टाइम

यह भी पढ़ें: UP Police के इंस्पेक्टर और दरोगा की मौत, ADG, IG और SSP ने परिवार को दिया सांत्वना

यह भी पढ़ें: पुलिस विभाग के दरोगा की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More