Chandauli : पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी, बावरिया गिरोह के आठ शातिरों को लगी गोली
उत्तरप्रदेश में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा अभियान जारी है. इसी कडी में बुधवार की रात चंदौली जिले में बावरिया गिरोह के बदमाशों संग डकैती की योजना बनाने के दौरान पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसमें गिरोह के कुल आठ बदमाश गोली लगने से घायल हो गये. सभी बदमाशों को पैर में गोली लगी है. घायलों को इलाज के लिए पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. फरार बदमाशों की तलाश जारी है. गिरफ्तार बदमाशों में पास से पिस्टल व तमंचा आदि बरामद किए गये. इसी गिरोह ने कुछ दिन पहले अलीनगर क्षेत्र में एक व्यापारी के घर में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया था.
Also Read : VARANASI : काशी को हरा करने का बीएचयू छात्रों ने लिया संकल्प
क्या है पूरा मामला
पहली घटना सकलडीहा में हुई, जहां इंस्पेक्टर को सूचना मिली कि बावरिया गिरोह के सदस्य बाजार से दूर एक स्थान पर शाम से ही अस्थायी छोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. दिन में रेकी कर देर रात्रि घटना को अंजाम देते हैं. बुधवार रात की रात यह सभी भोजापुर रेलवे क्रासिंग से स्टेशन जाने वाले रास्ते पर देशी शराब की दुकान के पास बगीचे में रुके थे. इसकी जानकारी इंस्पेक्टर राजीव प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दी.
सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने सभी की घेराबंदी के लिए सदर व सैयदराजा थाने की पुलिस को मदद के लिए लगा दिया. जब टीम बगीचे के पास पहुंचकर सड़क से बगीचे के लिए अलग-अलग दिशा से पहुंचने के उतर रही थी. इस बीच पुलिस की भनक लगते ही सभी भागने लगे. वहीं दर्जनों की संख्या में टॉर्च व असलहे के साथ पुलिस की टीम देखकर उसमें से कुछ ने असलहे से हवाई फायरिंग शुरू कर कर दी.
जान बचाने के लिए पुलिस की ओर से की गयीजवाबी कार्रवाई में अलग-अलग स्थान पर कुल चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल होकर गिर पड़े, जबकि कुछ दूर रेलवे ट्रैक के रास्ते भागने में सफल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी सकलडीहा में भर्ती कराया गया. बाद में सभी को पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसमें बाबू सिंह काकू, बिजेंद्र, महेंद्र, लालू सभी थाना मिलकिया शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. वहीं सकलडीहा इलाके में हुई मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस टीम फरार अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई.
पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने झोंकी फायरिंग
दूसरी घटना में मुगलसराय-अलीनगर पुलिस की काम्बिंग के दौरान कैली रिंग रोड पर भी पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई. बदमाशों ने पुलिस से बचने व भागने की फिराक में फायरिंग झोंक दी. गोली अलीनगर इंस्पेक्टर की गाड़ी में लगी. इसके जवाब में पुलिस टीम की फायरिंग में चार बदमाश घायल हो गए. जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. जानकारी के बाद मौके पर सीओ अनिरुद्ध सिंह पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
घायलों में पर्वत गोसाई, बाबू गोसाई, मोहनपाल, महिपाल सभी शाहजहांपुर निवासी हैं. बता दें कि 10 जनवरी को अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेडवा जीटी रोड पर एक आवासीय दुकान में दर्जनों की संख्या में घुसे लुटेरों ने दुकानदार के जगने पर मारपीट कर घायल कर दिया था. इसकी जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया था.
एसपी ने की थी टीम गठित
एसपी अनिल कुमार ने घटना अनावरण के लिए टीम गठित कर दी थी. पुलिस बावरिया गिरोह मानकर जांच कर रह थी. बताया जा रहा है कि यह गैंग नवंबर माह से ही जनपद में डेरा डालकर अलग- अलग क्षेत्र में रेकी कर रहा था. बदमाशों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से सकलडीहा बाजार में बड़ी दुकानों की रैकी कर रहे थे. दिन में कागज व कपड़े से बने फूलों को बेचने के बहाने रेकी करते थे.
एसपी अनिल कुमार ने बताया कि जनपद के अलीनगर व सकलडीहा में हुई अलग- अलग पुलिस मुठभेड़ में आठ बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं. ये सभी दिन में रेकी करते थे और रात घटना को अंजाम देते थे. इनके द्वारा पूर्व में पचाफेडवा में घटना की गई थी. सभी पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराए जाने के साथ ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.