खुशखबरी ! भारत को मिल सकती है चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी …

0

Champion Trophy 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्ते न होने के चलते चैंपियन ट्रॉफी की तस्वीर साफ़ होने का नाम नहीं ले रही है. BCCI ने साफ़ कह दिया है कि वह टीम को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेगी. वहीं मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, पाकिस्तान ने धमकी दी है कि अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं आती है, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी से हट जाएगा. इस बीच, ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हाथ खींचता है, तो इस स्थिति में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिल सकती है.

भारत में होगी चैंपियन ट्रॉफी ?…

रिपोर्ट्स, की माने तो अगर पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी से हटता है तो इसकी मेजबानी ICC भारत को दे सकता है. हालांकि अभी तक अगले साल होने वाली इस टूर्नामेंट को लेकर कोई भी सीन साफ़ नहीं है. दूसरी ओर ICC ने चैंपियन ट्रॉफी का प्रोमो लॉच किया है जिसमें पाकिस्तान को मेजबान के तौर पर दिखाया गया है.

ALSO READ : यूपी में बेखौफ बदमाश की दबंगई, सरेराह पत्रकार की कर दी पिटाई…

जल्द हो सकता है शेड्यूल का ऐलान

माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान जल्द हो सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी ने टूर्नामेंट का जो ड्रॉफ्ट शेड्यूल तैयार किया है, उसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को भी जगह दी गई है. वहीं, ग्रुप-बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका को जगह दी गई है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आखिरी बार साल 2017 में हुआ था, जहां पाकिस्तान ने भारत को पटखनी देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था.

ALSO READ : यूपी: भाजपा विधायक के विवादित बोल, कहा- चेक हो खतना….

हाइब्रिड मॉडल को तैयार नहीं पाकिस्तान…

बता दें कि, भारत पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं और पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने को तैयार नहीं है. वहीं, बीसीसीआई का कहना है कि वह टूर्नामेंट के अपने सभी मैच यूएई में खेलने के लिए राजी है, पर वह टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते हैं. बॉल इस समय आईसीसी के कोर्ट में है और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल इसको लेकर आखिर फैसला क्या लेता है यह देखना दिलचस्प होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More