केंद्र व प्रदेश की सरकार गांवों में विकास के लिए कटिबद्ध – पूनम मौर्य

0

वाराणसी की जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने बुधवार को कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार गांव के विकास के लिए योजनाएं चला रही हैं. इन योजनाओं को जनता तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. ग्राम प्रधान सभी योजनाओं का लाभ आप सभी तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे.वह सेवापुरी क्षेत्र पंचायत के आदर्श रूप में विकसित हो रहे जगापट्टी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन चौपाल में बोल रही थी. इसके पूर्व उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

Also Read : Nails Care : कमजोर व खराब नाखूनों की इस तरह करें देखभाल

केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

चौपाल में अधिकारियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी. चौपाल की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने कहा कि संत की साधना जब मूर्त रूप लेती है तो एक धाम बनता है। हम जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. इस दौरान ग्राम प्रधान ने अतिथियों को सम्मानित किया. गांव में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्य अतिथि ने ग्राम प्रधान घनश्याम यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

उधर, आराजी लाइन विकास खंड के भेड़हा गांव में लगी चौपाल में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये.चौपाल में स्वास्थ्य, बिजली, जल निगम, सिंचाई, बाल पुष्टाहार, खाद्य रसद, उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, समाज कल्याण, पंचायती राज समेत विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाए गए थे. यहां लोगों को जानकारियां देने के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान किया गया. ग्राम पंचायत अधिकारी श्याम नारायण ने बताया कि गोद भराई व अन्नप्राशन का भी कार्यक्रम हुआ. चौपाल में भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, मंडल अध्यक्ष यतीश तिवारी, अरुण तिवारी, विपिन पांडेय, धर्मेंद्र कुमार कनौजिया, जितेंद्र जायसवाल, सुनील यादव, त्रिभुवन मौर्य, जेपी यादव, सुशीला देवी आदि रहे.

भेड़हा में लाभार्थियों को वितरित किये गये प्रमाण पत्र

आराजी लाइन विकासखंड में सेवापुरी विधानसभा के भेड़हा गांव में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी व भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा रहे. उन्होंने लाभार्थियों को आवास, घरौनी, आयुष्मान कार्ड और किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र वितरित किया. इस दौरान हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र बिन्द, बच्चन बिन्द, ग्राम प्रधान अजय गौतम, सत्येंद्र सिंह नागवंशी, हरिशंकर विश्वकर्मा आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More