CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, UP की बेटियों ने लहराया परचम

0

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 12वीं का पर‍िणाम घोषित कर द‍िया गया है। इस पर‍िणाम में लड़कों के मुकाबले लड़कियां अधिक पास हुई हैं। इस साल कुल 83.40 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जिसमें 88.70 प्रतिशत लड़कियां और 79.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

इस बार 31 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। 2019 सीबीएसई में डीपीएस गाजियाबाद हंसिका शुक्‍ला ने पूरे भारत में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है। एसडी स्‍कूल मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने भी टॉप किया है। दोनों को 499 नंबर मिले हैं।

लड़कियों का रहा दबदबा-

दूसरे स्‍थान पर 498 नंबर निर्मल आश्रम दीप माला पब्लिक स्कूल ऋषिकेश की गौरांगी चावला, केंद्रीय विद्यालय रायबरेली,  ऐश्वर्या, बीआरेसके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरियाणा की भव्‍या हैं। तीसरे स्थान पर 497 अंक लेकर पर 18 बच्चे हैं। इसमें 11 लड़कियां हैं।

शीर्ष प्रदर्शन क्षेत्र में त्रिवेंद्रम सबसे आगे-

सीबीएसई की परीक्षा में 83.4 फीसदी छात्र हुए पास, 98.2% के पास प्रतिशत के साथ शीर्ष प्रदर्शन क्षेत्र त्रिवेंद्रम है, चेन्नई क्षेत्र में पास प्रतिशत 92.93% , दिल्ली में पास प्रतिशत 91.87% , हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है, दोनों ने ही 499 मार्क्स हासिल किए हैं।

सीएम योगी ने दी बधाई-

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1123862091469852673

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीएसई के छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ’12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सफल हुए सभी छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से अंसख्य शुभकामनाएं। प्रदेश की बेटियों हंशिका और करिश्मा, उनको मार्गदर्शन देने वाले गुरुओं और उनके माता पिता को विशेष शुभकामनाएं। कामना करता हूँ कि सभी का भविष्य उज्जवल हो और जीवन के हर कदम पर सब सफल हों।’

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड नतीजे : 12वीं में रहा लड़कियों का दबदबा, ये है टॉपर्स की लिस्ट

यह भी पढ़ें: UP बोर्ड रिजल्ट : CM योगी ने दी छात्रों को बधाई, कहा – अभी कई ऐसे मोड़ आने बाकी हैं…

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More